पार्श्वनाथ मंदिर बड़नगर और मजिस्ट्रेट के शासकीय आवास में हुई चोरी का खुलासा
बड़नगर : पुलिस ने पार्श्वनाथ मंदिर बड़नगर और मजिस्ट्रेट के शासकीय आवास में हुई चोरी का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से तांबे-पीतल के भगवान के श्रंगार और बर्तन सहित कुल लगभग 30,000 रुपये का मशरूका बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री प्रदीप शर्मा के निर्देशन व एएसपी (ग्रामीण) श्री अभिषेक रंजन तथा एसडीओपी बड़नगर श्री महेन्द्र सिंह परमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक पाटीदार व टीम ने कार्रवाई की। पूछताछ में आरोपी रवि परमार ने वर्ष 2024 में मजिस्ट्रेट महोदय के सरकारी आवास में लैपटॉप, हार्ड डिस्क और नगदी चोरी करना स्वीकार किया, जबकि आरोपी धीरज राठौर ने पांच माह पूर्व पार्श्वनाथ मंदिर से पीतल-तांबे का सामान चोरी करना कबूला। दोनों आरोपियों को संबंधित मामलों में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
इस कार्रवाई में थाना बड़नगर की पुलिस टीम—निरीक्षक अशोक पाटीदार, उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह गरवाल, सोभाग सिंह, प्रधान आरक्षक राहुल सिंह, हेमराज खरे, आरक्षक महेश, नितेश, मनोज बैरागी तथा सैनिक भूपेंद्र व गोवर्धन डाबी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है
रिपोर्टर : विजय सोलंकी


No Previous Comments found.