उज्जैन–जावरा हाईवे बना जानलेवा, भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट ने गडकरी को लिखा पत्र
उज्जैन : मध्यप्रदेश के उज्जैन–जावरा स्टेट हाईवे–17 पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट ने गंभीर चिंता व्यक्त की है। ट्रस्ट ने इसे आम नागरिकों के जीवन के अधिकार का उल्लंघन बताते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को औपचारिक पत्र भेजा है।
यह पत्र भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह यादव द्वारा प्रेषित किया गया है।
चार दिन में तीन मौतें
ट्रस्ट के पत्र में दर्ज घटनाओं के अनुसार—
▪ राजेंद्र तंवर (55 वर्ष), निवासी नागदा – इंगोरिया तिराहे पर ट्रेलर की टक्कर से मौत
▪ शुभम, निवासी रतलाम – मौनी अमावस्या के दिन सड़क दुर्घटना में मृत्यु
▪ सुल्तान, निवासी नागझिरी – अज्ञात वाहन से टक्कर में मौत
इन घटनाओं ने उज्जैन–जावरा स्टेट हाईवे–17 को बेहद खतरनाक मार्ग साबित कर दिया है।
ट्रस्ट ने बताया – सड़क असुरक्षित
भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह यादव ने कहा कि यह हाईवे अत्यधिक यातायात दबाव वाला मार्ग है, जहां प्रतिदिन हजारों ट्रक, बसें और टैक्सी चलती हैं, लेकिन सड़क संकरी, अव्यवस्थित और सुरक्षा संसाधनों से वंचित है।
ब्लैक स्पॉट चिन्हित होने के बावजूद वर्षों से कोई ठोस सुधार नहीं किया गया।
गडकरी को सौंपी गई मांगें
पत्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह यादव द्वारा स्पष्ट रूप से मांग की गई है कि—
उज्जैन–जावरा स्टेट हाईवे–17 का तत्काल चौड़ीकरण किया जाए
सभी ब्लैक स्पॉट्स पर युद्धस्तर पर सुधार किया जाए
दुर्घटना पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जाए
सीसीटीवी, स्पीड कंट्रोल, संकेतक व स्ट्रीट लाइट लगाए जाएं
भारी वाहनों के लिए पृथक लेन बनाई जाए
चेतावनी
भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह यादव ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन जनहित में आंदोलन शुरू करेगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
रिपोर्टर : यशपाल दीक्षित

No Previous Comments found.