उज्जैन में नाबालिक युवक को निर्वस्त्र कर रस्सी से बांधकर सड़क पर घुमाया
उज्जैन : उज्जैन में पंवासा क्षेत्र में रहने वाले एक नाबालिक को पकड़कर लड़की के परिजनों ने पहले तो जमकर पीटा फिर निर्वस्त्र कर रस्सी से बांधकर पंवासा-शंकरपुरा क्षेत्र में सड़कों पर घुमाया,लोग यह घटना मुगबधिर होकर देखते रहे पीड़ित नाबालिक युवक अपने परिजनों के साथ पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचा और सख्त कार्रवाई की मांग की।
मामले में एएसपी ने कहा कि घटना में हमने चार लोगों को पंवासा थाना में हिरासत में लिया है।
दरअसल पीड़ित नाबालिक युवक ने शिकायत के दौरान जो आप बीती सुनाई उस अनुसार आज से तीन माह पूर्व दोनों युवक-युवती ने भाग कर शादी की थी।
गुमशुदगी के बाद पंवासा थाना पुलिस ने युवक को कोर्ट में पेश किया,जब एक माह जेल रहकर आया व नाबालिकयुवती को सुधार गृह भेजा गया था,इस दौरान लड़की के परिजनों ने युवक के घर में तोड़फोड़ भी मचाई,जेल से छूटने के बाद युवक अपनी मां को लेकर देवास अपनी मौसी के यहां रहने चले गया।
गुरुवार को मां की तबीयत खराब होने पर उज्जैन पैसे लेने पहुंचा,श्री सिंथेटिक के पास दोस्त को फोन कर बुलाया इस बीच मुखबिरी हो गई और लड़की के परिजन मौके पर पहुंच गए और उक्त घटनाक्रम को अंजाम दिया।
कुल मिलाकर आपसी रंजिश में शहर की सड़कों पर सरेआम इस प्रकार के अमानवीय घटनाक्रम का होना कानून व्यवस्था को एक प्रकार से खुलेआम चुनौती देने वाला कृत्य नजर आता है।
रिपोर्टर : यशपाल दीक्षित

No Previous Comments found.