एसटीएफ ने दबोचा अंतर्राज्यीय गिरोह, 41 लाख की स्मैक और आईफोन बरामद
उज्जैन : नशे के सौदागरों के खिलाफ स्ट्राइक करते हुए एसटीएफ उज्जैन ने एक बड़े अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एसटीएफ प्रभारी डीएसपी योगेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर आगर रोड स्थित लवखेड़ी हनुमान मंदिर के पास घेराबंदी की गई थी। यहाँ सफेद रंग की क्रेटा कार में सवार रतलाम के आलोट निवासी जयदीप सिंह परिहार और जबलपुर के अभिषेक सोनकर व अजय प्रजापति के बीच स्मैक की बड़ी डील चल रही थी। टीम ने दबिश देकर तीनों को रंगे हाथों धर दबोचा। तलाशी के दौरान इनके पास से 410 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 41 लाख रुपये है।
तस्करों के पास से नशे की खेप के अलावा 2 लाख रुपये नगद, दो महंगे आईफोन सहित कुल पांच मोबाइल और तस्करी में इस्तेमाल हो रही 18 लाख रुपये की क्रेटा कार भी जब्त की गई है। डीएसपी योगेन्द्र सिंह यादव ने जानकारी दी कि पकड़े गए आरोपियों में अभिषेक सोनकर का लंबा आपराधिक इतिहास है, जिस पर महाराष्ट्र, कर्नाटक और मध्य प्रदेश के कई जिलों में धोखाधड़ी और तस्करी के गंभीर मामले दर्ज हैं। वहीं जयदीप सिंह भी पूर्व में नशे के कारोबार में लिप्त पाया गया है।
एसपी नवीन चौधरी के कुशल मार्गदर्शन में हुई इस कार्रवाई में एसटीएफ इंदौर का भी सहयोग रहा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और बीएनएस की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पकड़े गए तस्करों से अब गहन पूछताछ की जा रही है ताकि नशे के इस पूरे नेटवर्क और मुख्य सप्लायर तक पहुँचा जा सके। इस बड़ी सफलता में एसटीएफ टीम के देवेन्द्र सिंह कुशवाह, बजरंग कुमार, सुनील कुमार और राजपाल सिंह सहित अन्य सदस्यों की विशेष भूमिका रही।
रिपोर्टर : साँवर शर्मा

No Previous Comments found.