अश्लील ऐप्स पर सरकार का कड़ा शिकंजा, Ullu, Altt समेत 25 ऐप्स हुए पूरी तरह बैन!

भारत सरकार ने डिजिटल दुनिया में एक बार फिर सख्ती दिखाते हुए 25 मोबाइल ऐप्स को बैन करने का बड़ा फैसला किया है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय (MIB) ने इन ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया क्योंकि ये अश्लीलता और आपत्तिजनक कंटेंट फैलाकर समाज में गलत संदेश दे रहे थे। इसके साथ ही ये ऐप्स IT एक्ट समेत कई कानूनों का उल्लंघन भी कर रहे थे।
क्यों लगा ये तगड़ा झटका?
सरकार का कहना है कि ये ऐप्स बिना किसी सेंसर या निगरानी के अश्लील, अनुचित और आपत्तिजनक कंटेंट को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बेशर्मी से परोस रहे थे। नतीजा ये हुआ कि ये कंटेंट सीधे हमारे समाज की नैतिकता और सुरक्षा पर हमला कर रहा था। बच्चों और युवाओं तक ये सामग्री बड़ी आसानी से पहुंच रही थी, जो न सिर्फ खतरनाक बल्कि गैर-कानूनी भी था।
बैन हुए ये 25 ऐप्स
सरकार ने जिन ऐप्स पर शिकंजा कसा है, उनमें ALTT, ULLU, Big Shots App, Desiflix, Boomex, Navarasa Lite, Gulab App, Kangan App, Bull App, Jalva App, Wow Entertainment, Look Entertainment, Hit Prime, Feneo, ShowX, Sol Talkies, Adda TV, HotX VIP, Hulchal App, MoodX, NeonX VIP, ShowHit, Fugi, Mojflix और Triflicks शामिल हैं।
आरोप क्या थे इन पर?
अश्लील वीडियो और वेब सीरीज दिखाना
कम उम्र के यूजर्स को टारगेट करना
बिना एज वेरिफिकेशन के कंटेंट उपलब्ध कराना
डेटा सुरक्षा और प्राइवेसी नियमों का उल्लंघन
आईटी एक्ट और सूचना प्रसारण नियमों का खुला उल्लंघन
ये कदम क्यों ज़रूरी था?
आज के डिजिटल युग में सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रही अश्लील सामग्री ने एक नई चिंता पैदा कर दी थी। बच्चों और किशोरों तक बिना रोक-टोक के यह वल्गर कंटेंट पहुंच रहा था, जो समाज के मानसिक और नैतिक स्तर को गिराने का काम कर रहा था। ऐसे में सरकार का ये कदम एक ज़रूरी चेतावनी और सुरक्षा कवच की तरह है।
अब क्या होगा?
इन ऐप्स को प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से हटा दिया जाएगा। जो भी डिजिटल प्लेटफॉर्म कानूनों का उल्लंघन करेंगे, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकार ने साफ कह दिया है कि डिजिटल दुनिया में अब “साफ-सुथरा कंटेंट” ही आगे बढ़ेगा।
No Previous Comments found.