महिलाओं की चड्डी चुराता था पति, शादी के 30 साल बाद शख्स ने उगला 'गंदा राज', बीवी बोली- घिन आती है!
रिश्तों की बुनियाद विश्वास पर टिकी होती है, लेकिन जब वही विश्वास तीन दशक बाद अचानक टूट जाए, तो इंसान भीतर तक हिल जाता है। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला को शादी के पूरे 30 साल बाद अपने पति के एक बेहद शर्मनाक और घृणित राज का पता चला। इस सच्चाई ने उसके अब तक सामान्य और खुशहाल माने जाने वाले वैवाहिक जीवन को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया।
महिला के मुताबिक, उसका पति वर्षों से अपने ही करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों के इस्तेमाल किए हुए अंडरवियर चुपचाप चुराता आ रहा था। इस अजीब और परेशान करने वाले सच का खुलासा तब हुआ, जब एक रात दोनों पति-पत्नी आपस में खुलकर बातचीत कर रहे थे। उसी दौरान पति ने अचानक अपने इस विचित्र व्यवहार को स्वीकार कर लिया।
महिला ने अपनी आपबीती Mirror वेबसाइट के एक लोकप्रिय एडवाइस कॉलम में साझा की, जहां उसने अपने पति को “पैंटी थीफ” (Panty Thief) कहकर संबोधित किया और बताया कि इस खुलासे ने उसे मानसिक रूप से तोड़कर रख दिया है।
महिला ने बताया कि वे पिछले 30 सालों से एक-दूसरे के साथ हैं और उन्हें लगता था कि वे एक-दूसरे को अच्छी तरह समझते हैं. महिला ने स्वीकार किया कि उसे पहले से पता था कि उसके पति को अंडरवियर को लेकर एक खास तरह का ‘फेटिश’ (Fetish) है, जिससे उसे कभी कोई परेशानी नहीं थी. लेकिन उसे इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि उसका पति इसके लिए चोरी का रास्ता अपनाएगा और वह भी उन लोगों के घर से जो उनके सबसे करीब हैं. महिला के अनुसार, पति ने कबूल किया कि वह सालों से अपनी महिला रिश्तेदारों और दोस्तों के घर से इस्तेमाल की हुई पैंटी चुराता था और फिर उनका इस्तेमाल अपनी यौन इच्छाओं को पूरा करने के लिए करता था. इस खुलासे ने पत्नी को भीतर तक झकझोर दिया है.
महिला ने कहा, “मैं अंदर से पूरी तरह बिखर चुकी हूं। अब मुझे अपने पति से नफरत-सी महसूस होती है और खुद को बेहद असहज व कमतर समझने लगी हूं। जो व्यक्ति मेरे परिवार और दोस्तों के साथ ऐसा कर सकता है, उस पर दोबारा भरोसा करना मेरे लिए नामुमकिन लग रहा है।”
इस मामले पर विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह का आचरण सिर्फ वैवाहिक विश्वास को तोड़ने वाला नहीं है, बल्कि जिन लोगों के कपड़े चुराए गए, उनकी निजी सीमाओं का भी गंभीर उल्लंघन है। महिला को सलाह दी गई है कि इस स्थिति को हल्के में न लें, क्योंकि यह व्यवहार सामान्य नहीं माना जा सकता और इसके लिए तुरंत किसी अनुभवी काउंसलर या मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ की मदद लेना जरूरी है।तीन दशकों तक चली शादी में इस तरह का सच सामने आना किसी बड़े मानसिक आघात से कम नहीं है। अब पत्नी असमंजस में है कि वह इस “घिनौने सच” के साथ आगे जीवन कैसे जारी रखे या फिर इस रिश्ते को हमेशा के लिए खत्म करने का फैसला करे।

No Previous Comments found.