अफसरों से पायजामा ठीक करवाने लगे केंद्रीय मंत्री, किसी ने उतारे मोजे तो किसी ने पहनाए जूते

अक्सर बड़ी कुर्सी पर बैठे लोग अपनी गद्दी का फायदा उठाते दिख जाते है. एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ है. भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के एक अधिकारी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो केंद्रीय मंत्री के जूते-मोजे उतारने में उनकी मदद कर रहे हैं, इतना ही नहीं, वीडियो में वो मंत्री जी के पजामे का नारा बांधते भी नजर आ रहे है. यें वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं वीडियो को लेकर कांग्रेस ने कोकिंग कोल लिमिटेड के अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई है.
बता दें कि यें वायरल वीडियो उस वक्त का है जब केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे, मुनिधि स्थित भूमिगत खदान में जाने वाले थे. वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले, एक कमरे में मंत्री जी सोफे पर बैठे हुए है, और उनके आस-पास कई अधिकारी मौजूद है. मंत्री जी जूते-मुझे उतार रहे थे तो पास में खड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने मोजे निकालने के लिए हाथ बढ़ा दिया. वहीं खदान में जाने से पहले जब मंत्री जी के पायजामें में कोई दिक्कत आई तो अधिकारी तुरंत उसे ठीक करने लगे.
हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते लेकिन दावे के साथ यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग अधिकारियों के इस रवैये पर सवाल उठा रहे हैं. अब इस पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि 'अगर कोई जीएम अपने पैर से मंत्री का जूता उतारता है तो यह शर्म की बात है. मंत्री भी अपना जूता उतरवा रहे हैं. जीएम साहब ने सीएमडी बनने का काम किया है. जीएम साहब को तत्काल बीसीसीएल का सीएमडी बनाया जाना चाहिए. बीसीसीएल के ऐसे अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. अपनी कमियों को छिपाने के लिए ऐसे अधिकारी मंत्री को खुश करने में लगे रहते हैं'.
No Previous Comments found.