सदर तहसील प्रशासन चला गांव की ओर

 उन्नाव : सदर तहसील प्रशासन चला गांव की ओर तहसीलदार सदर अविनाश चौधरी द्वारा न्यायालय तहसीलदार न्यायिक में 2013 से चल रहे, वाद मैकूलाल बनाम इतवारी की ग्राम न्यायालय के तहत स्वयं ग्राम अमीर अली खेड़ा एवं पकरा जाकर सुनवाई की गई। मौके पर पेशकार, उभय पक्षों के अधिकवक्ता एवं गवाह उपस्थित रहे। गवाहों के बयान दो ग्रामों में दर्ज किए गए। मामला वरासत से संबंधित था। सभी पक्षों को सुनकर वाद का निस्तारण किया गया। सदर तहसील की नई पहल।

रिपोर्टर : अजय कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.