उन्नाव डीएम ने 525 बालिकाओं से किया संवादः बोले- महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों की बराबरी कर रहीं

उन्नाव :  उन्नाव में मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज-5 के तहत महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश ने "हक की बात जिलाधिकारी के साथ" कार्यक्रम का आयोजन निराला प्रेक्षागृह में किया। इस मेगा इवेंट में जिलाधिकारी गौरांग राठी ने जिले के विभिन्न स्कूलों की 525 बालिकाओं से संवाद कर उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा पर हुई चर्चा कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेलकूद और सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूक करना था। डीएम गौरांग राठी ने बालिकाओं के सवालों का जवाब देते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनने और अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, "आज महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों के बराबर काम कर रही हैं। उनकी मेहनत और इच्छाशक्ति ही उनकी सफलता की कुंजी है।

डिजिटल युग में करियर के नए अवसर डीएम ने बताया कि आज के डिजिटल युग में महिलाएं घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से भी अपना करियर बना सकती हैं। उन्होंने बालिकाओं को अपने अधिकारों के लिए खड़े होने और समाज में अपनी भूमिका को मजबूती से निभाने की प्रेरणा दी।

महिला बल्याण विभा
उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण और बच्चों की भलाई के लिए उत्कृष्ट योगदान देने वाली 20 महिला अधिकारियों और कर्मचारियों को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इनमें महिला कल्याण विभाग, पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के अधिकारी शामिल थे।

हक की बात जिलाधिकारी के साथ

एवं सम्मान समारोह

कार्यक्रम में शामिल अधिकारी

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रेमप्रकाश मीणा, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय, परियोजना निदेशक तेजवन्त सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. नीलम सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी क्षमानाथ राय, नगर क्षेत्राधिकारी सोनम सिंह और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। वन स्टॉप सेंटर, चाइल्ड हेल्पलाइन और जिला बाल संरक्षण इकाई के कर्मचारी भी इस कार्यक्रम में शामिल थे।

रिपोर्टर : अजय कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.