एसपी दीपक भूकर ने एक ही दिन में गैंगस्टर के 11 मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज करवाए
उन्नाव : खबर उन्नाव से है, यहां एसपी दीपक भूकर ने बड़ी कार्यवाही की है। आपको बता दें की उन्नाव एसपी दीपक भूकर ने एक ही दिन में गैंगस्टर के 11 मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज करवाए हैं । जिसमें लूट, गोकशी समेत जघन्य अपराधों में शामिल आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है । जिसमें कुल 38 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत यह मुकदमा दर्ज किया गया है । आपको बता दें की सदर कोतवाली में 2, पुरवा में 1, बीघापुर में 1, अचलगंज 1, बिहार 1, फतेहपुर चौरासी 1, बांगरमऊ 1, आसीवन 1, बेहटा मुजावर 1, अजगैन में 1 मुकदमा दर्ज किया गया है । आपको बता दें कि 38 आरोपियों में से 32 आरोपी पहले से जेल में बंद है, वहीं छह आरोपी जेल से बाहर हैं । जिसको लेकर एसपी दीपक भूकर ने बताया कि जो आरोपी बाहर हैं उनके खिलाफ भी आगे की कार्यवाही की जा रही है ।
वीओ - उन्नाव पुलिस इन दिनों लगातार अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है । जिसके तहत अपराधों में लिप्त आरोपियों के खिलाफ लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है तो वहीं गंभीर धाराओं में दर्ज मुकदमों में डीएम गौरांग राठी के अनुमोदन के बाद गैंगस्टर की बड़ी कार्रवाई की गई है । आपको बता दें की एसपी दीपक भूकर के निर्देश पर अलग अलग थानों में 11 गैंगस्टर के मुकदमे दर्ज किए गए हैं । इसमें वो आरोपी शामिल हैं जिनका लूट, गोकशी और गैंग बनाकर जघन्य अपराधों में शामिल होने पर सलाखों के पीछे जा चुके हैं । वहीं इन 11 गैंगस्टर के मुकदमे में 38 आरोपी हैं, जिनमें से 32 आरोपी जेल में हैं, वहीं 6 आरोपी बाहर हैं, जिनके विरुद्ध अब आगे की कार्रवाई की जा रही है ।आपको बता दें की सदर कोतवाली में 2, पुरवा में 1, बीघापुर में 1, अचलगंज 1, बिहार 1, फतेहपुर चौरासी 1, बांगरमऊ 1, आसीवन 1, बेहटा मुजावर 1, अजगैन में 1 मुकदमा दर्ज किया गया है । उन्नाव एसपी दीपक भूकर ने बताया की एक ही दिन में 11 गैंगस्टर के मुकदमे अलग अलग थानों में दर्ज किए गए हैं, जिनमें 38 आरोपी शामिल हैं, जिनमें से 32 जेल में बंद हैं । एसपी दीपक भूकर ने बताया की लूट, गोकशी समेत जघन्य अपराधों में शामिल रहने वालों पर ये कार्रवाई की गई है । एसपी दीपक भूकर ने बताया की जो बाहर हैं उनके खिलाफ भी आगे की कार्रवाई की जा रही है ।
रिपोर्टर : अजय कुमार
No Previous Comments found.