प्रधान शिक्षिका को शिक्षा राज्यमंत्री ने किया सम्मानित
उन्नाव : बीघापुर विकासखंड क्षेत्र के संतोषी खेड़ा के प्राथमिक विद्यालय की प्रधान शिक्षिका रत्ना पांडे को शैक्षिक उन्नयन , भारतीय संस्कृति, शिक्षा, साहित्य, नवाचार ,शोध, कायाकल्प में बेहतर करने के लिए बेसिक एजुकेशन मूवमेंट ऑफ इंडिया द्वारा 5 जनवरी को माल एवेन्यू लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। शीतकालीन अवकाश में बेसिक एजुकेशन मूवमेंट के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला व शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षा उन्नयन नवाचार शोध में बेहतर करने के लिए बीघापुर विकासखंड के संतोषी खेड़ा के प्राथमिक विद्यालय में तैनात रत्ना पांडे को बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की 93 वीं जयंती के अवसर पर कल्याण सिंह स्मृति शिक्षा सम्मान से सम्मानित किया गया। बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि नवाचार और शोध से शिक्षा के क्षेत्र में रत्ना पांडे द्वारा किए गए प्रयास निश्चित ही अनुकरणीय एवं प्रशंसनीय है ऐसे शिक्षकों से ही बेसिक शिक्षा विभाग का सर गर्व से ऊंचा है। कार्यक्रम में डिबाई बुलंदशहर के विधायक चंद्रपाल सिंह व कार्यक्रम संयोजक डॉ राजेश शर्मा रहे। रत्ना पांडे को सम्मान मिलने पर नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार बांकुश, अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर बाजपेई, पूर्व बोर्ड सदस्य दिलीप बाजपेई, नगर पंचायत सदस्य बीना अग्निहोत्री, शिक्षक नेता भगवती सिंह, अनिल बाजपेई, रामदयाल भारतीय,समाज सेवी विक्की मिश्रा ने बधाई दी है।
रिपोर्टर : नवनीत शुक्ला
No Previous Comments found.