दीपक भूकर के निर्देशन में साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान

उन्नाव - पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देशन में साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक सफलता हासिल हुई है। थाना कोतवाली सदर पुलिस ने ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड का शिकार हुए व्यक्ति के खाते में 32,000 रुपए की पूरी राशि वापस कराई है।
शेरअली खेड़ा, थाना कोतवाली सदर उन्नाव के निवासी सौरभ ने 18 जुलाई 2025 को साइबर पोर्टल पर एक ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी। उनके साथ ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से 32,000 रुपए का फ्रॉड हुआ था।
इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना कोतवाली सदर उन्नाव की टीम ने 24 जुलाई 2025 को फ्रॉड की गई पूरी राशि पीड़ित के खाते में वापस करा दी। इस कार्रवाही में प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार सिंह, अपराध निरीक्षक राजेश यादव और महिला आरक्षी सोनिया शर्मा शामिल रहे।
यह कार्रवाई साइबर अपराधों से निपटने और पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों का हिस्सा है। साइबर फ्रॉड के मामलों में त्वरित कार्रवाई से पीड़ितों को उनकी खोई हुई राशि वापस मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
रिपोर्टर- अजय कुमार
No Previous Comments found.