"गर्दन पर चाकू से हमला" युवक की मौत,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

उन्नाव : उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र के कासिम नगर मोहल्ले में गुरुवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब नौशाद नामक युवक ने अपने ही परिचित पडोसी नूर आलम पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में A C मकेनिक नूर आलम गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन और मोहल्लेवाले आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पर भारी भीड़ जुट गई। हत्या की खबर आग की तरह पूरी शहर मे फ़ैल गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरोपी नौशाद ने किसी बात को लेकर गुस्से में नूर आलम की गर्दन पर कई वार कर दिए। घायल नूर आलम मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग इकठ्ठा हुए और घायल को अस्पताल पहुँचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए भर्ती किया और कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया।
घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर कोतवाली पुलिस और सीओ सिटी दीपक यादव दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी।
सीओ सिटी दीपक यादव ने बताया कि आरोपी नौशाद को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की गहन जांच जारी है और जल्द ही घटना के पीछे की असली वजह सामने आएगी।
नूर आलम की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। उनका कहना है कि मृतक का किसी से कोई विवाद नहीं था, अचानक नौशाद ने हमला क्यों किया यह किसी को समझ नहीं आ रहा। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पूछताछ के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टर : अजय कुमार उन्नाव
No Previous Comments found.