उन्नाव में तहसील दिवस के अवसर पर मिशन शक्ति-5.0 का शुभारंभ

उन्नाव : उन्नाव में तहसील दिवस के अवसर पर मिशन शक्ति-5.0 का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को समर्पित है। कार्यक्रम में नारी शक्ति के महत्व पर प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने कहा कि नारी न केवल घर की बल्कि पूरे समाज की आधारशिला है। भारतीय संस्कृति में 'यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता' की महत्ता को रेखांकित किया गया। कार्यक्रम में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, कल्पना चावला, सुनीता विलियम्स, मेरी कॉम और पी.टी. उषा जैसी प्रेरणादायी महिलाओं के योगदान को याद किया गया। इन महिलाओं ने विभिन्न क्षेत्रों में भारत का नाम रोशन किया है। मिशन शक्ति-5.0 के माध्यम से महिलाओं को सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे बेटियों के लिए भयमुक्त वातावरण सुनिश्चित करें। साथ ही उन्हें शिक्षा और आत्मनिर्भरता के पर्याप्त अवसर मिलें। कार्यक्रम में जिला उपाधिकारी क्षितिज द्विवेदी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर एक ऐसे समाज के निर्माण का संकल्प लिया, जहां नारी का सम्मान सर्वोपरि होगा।
रिपोर्टर : अजय कुमार
No Previous Comments found.