मिशन शक्ति के पांचवें चरण व शारदीय नवरात्रि के अंतर्गत पांच विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं का किया गया सम्मान

उन्नाव : में पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह के कुशल निर्देशन में एवं शासन की मंशा अनुसार मिशन शक्ति के पांचवें चरण में शारदीय नवरात्रि के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर संजीव कुशवाहा की अध्यक्षता में पांच विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं का नवरात्रि के अष्टम दिन सम्मान किया गया। जिसके अंतर्गत विभिन्न क्षेत्र जैसे पत्रकारिता जगत से वरिष्ठ पत्रकार कुमकुम कुमारी, समाजसेवा के क्षेत्र एवं महिला सभासद नीलम यादव, शिक्षा जगत से शिक्षिका कुमारी पायल गुप्ता, कोतवाली सदर हेल्पडेस्क में मिशन शक्ति में अच्छा कार्य कर रही आरक्षी शिखा यादव व ग्राम पंचायत सदस्य काजल को दुर्गा जी का प्रतीक चिन्ह व पुष्पगुच्छ, माला व अंग वस्त्र पहना कर सम्मान किया गया। और सभी महिलाओं ने उन्नाव पुलिस की सराहनीय पहल की सराहना की और बताया कि शासन द्वारा प्रदत्त हेल्पलाइन नंबर से हम सभी को बहुत सुविधा मिलती है अब हम रात में भी कहीं जाने में अपने आप को असुरक्षित नहीं बल्कि सुरक्षित महसूस करते हैं कार्यक्रम का पूरा संचालक व समन्वयं बड़ी ही कुशलता के साथ डॉ० आशीष श्रीवास्तव प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र समिति ने किया।
रिपोर्टर : अजय कुमार
No Previous Comments found.