यूपीएससी द्वारा घोषित भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा 2025 के परिणाम रीशू सिंह ने आल इंडिया में 11वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया

उन्नाव : होनहार वीरवान के होत चिकने पात यह पंक्ति अब रीशू सिंह पर सटीक बैठती है।यूपीएससी द्वारा घोषित भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा 2025 के परिणाम में रीशू सिंह ने आल इंडिया में 11वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है।
उन्नाव जनपद के भड़सर नौसहरा ग्राम पंचायत के रहने वाले रीशू सिंह साधारण परिवार से निकलकर राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में सफलता हासिल की है। मंगलवार को जैसे ही परिणाम घोषित हुआ,घर से लेकर गांव तक जश्न का माहौल बन गया। रीशू सिंह ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा से शुरू की और कक्षा छह से 12 तक की पढ़ाई भी पूरी की। जैसे ही रीशू सिंह की इस कामयाबी की खबर परिवार को मिली पूरे घर समेत गांव एवं क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी दिखाई पड़ी तथा रिश्तेदारों नें बधाइयों की झड़ी लगा दी।
चलिए जानते हैं कि रीशू सिंह को इस मुकाम को हासिल करने के लिए किन किन कठिनाईयों का सामना करना पड़ा और अन्त में मुकाम हासिल हुआ?
रिपोर्टर : सुशील यादव
No Previous Comments found.