अचानक मवेशी आने से तेज रफ्तार बाइक बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराई

उन्नाव :  बीघापुर कोतवाली क्षेत्र में पाली मार्ग पर बृहस्पतिवार रात करीब 09 बजे अचानक मवेशी आने से तेज रफ्तार बाइक बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। जिससे हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई है।

बीघापुर कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत बीघापुर के मोहल्ला आजादनगर निवासी रंजीत जगदेव उर्फ जग्गा (30) के साथ (28) पड़ोसी गांव निवासी दोस्त शाम छह बजे घाटमपुर बाजार गए थे। लौटते समय रात करीब नौ बजे बीघापुर-पाली मार्ग पर गड़राही बाग के पास छुट्टा मवेशी सामने आने से बाइक बेकाबू हो होकर सड़क किनारे नीम के पेड़ से टकरा गई। हादसे में रंजीत और, जगदेव गंभीर घायल हो गए।

राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। जहाँ डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना घर पहुंचते ही परिजन बेहाल हो गए। परिजनों ने बताया कि पति रंजीत मजदूरी करते थे। दो साल का एक बेटा है। जगदेव की मौत से पत्नी उर्मिला और बच्चों व परिजन बिलखते रहे। सिर और शरीर के अन्य हिस्से में चोट से मौत की आशंका है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रिपोर्टर :नवनीत शुक्ला 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.