एसपी ने बीघापुर कोतवाली का किया निरीक्षण
उन्नाव : पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने गुरुवार की देर शाम बीघापुर कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया ।उन्होंने थाने की नव निर्मित मेस का लोकार्पण भी किया ।इसके बाद उन्होंने थाने के शस्त्रों, शस्त्रागार , कार्यालय , कम्यूटर कक्ष , सी सी टी वी के संचालन को भी देखा ।महिला हेल्प डेस्क तथा अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण किया । महिला हेल्प डेस्क में दर्ज शिकायत सातन निवासी पीड़िता अर्चना व गांधी नगर उन्नाव निवासी पूनम देवी द्वारा दर्ज की गई शिकायतों की बावत फोन कर उनसे पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट होने न होने की जानकारी की जिस पर पीड़ितों ने पुलिस की कार्यवाही पर संतोष व्यक्त किया ।
शस्त्रों के निरीक्षण के दौरान उपनिरीक्षक पुरुषोत्तम से पिस्टल खुलवा कर देखा । कप्तान ने महिला व पुरुष सिपाहियों के आवासों का भी निरीक्षण किया।कार्यालय में बैठ कर एक एक उपनिरीक्षक को बुलाकर मुकदमों की विवेचनाओं की गहन समीक्षा करते हुए लंबित विवेचनाओं के समयबद्ध निस्तारण के सख्त निर्देश दिए । उन्होंने सीओ व थानाध्यक्ष को निर्देशित करते हुए कहा रात्रि गस्त के दौरान पिकेट ड्यूटी व हल्का क्षेत्रों में होने वाली गस्तों का आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए और कहा कि ग्राम सुरक्षा समितियों के माध्यम से गांव में आपराधिक प्रवित्तियों वाले लोगों को चिन्हित कर उन पर निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करें ।पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर में महिला थाने के निर्माण कार्य ,बैरक सहित पूरे थाना परिसर का निरीक्षण भी किया ।
रिपोर्टर : नवनीत शुक्ला

No Previous Comments found.