कोतवाली सदर पुलिस ने साइबर ठगी के पीड़ितों को दिलाई राहत,21 हजार रुपये कराए रिफंड

उन्नाव : जनपद उन्नाव पुलिस अधीक्षक जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन में साइबर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली सदर पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार हुए आवेदकों को बड़ी राहत दी है। थाना कोतवाली सदर की साइबर टीम द्वारा तीन अलग-अलग प्रकरणों में कुल 21,000 रुपये की धनराशि पीड़ितों के खातों में रिफंड कराई गई है।

प्रकरण 01:
दिनांक 10 अगस्त 2025 को सोनू दीक्षित निवासी गदनखेड़ा, थाना कोतवाली सदर, जनपद उन्नाव द्वारा ऑनलाइन साइबर पोर्टल पर प्रार्थना पत्र दिया गया था। शिकायत में ऑनलाइन पेमेंट एप के माध्यम से 2,000 रुपये की धोखाधड़ी होना बताया गया था। साइबर टीम द्वारा आवश्यक कार्रवाई करते हुए 29 दिसंबर 2025 को पीड़ित के खाते में पूरी धनराशि रिफंड करा दी गई।
प्रकरण 02:
दिनांक 7 सितंबर 2025 को वंश जायसवाल निवासी आई.वी.पी. टंकी के पास, थाना कोतवाली सदर, जनपद उन्नाव द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी। आरोप था कि ऑनलाइन मुनाफा देने का लालच देकर गूगल पे के माध्यम से 10,000 रुपये की ठगी की गई। पुलिस की साइबर टीम ने कार्रवाई करते हुए 29 दिसंबर 2025 को पीड़ित के खाते में 10,000 रुपये की राशि वापस कराई।
प्रकरण 03:
दिनांक 21 अक्टूबर 2025 को मनीष कुमार निवासी अचलीखेड़ा पतारी, थाना कोतवाली सदर, जनपद उन्नाव द्वारा ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से 9,000 रुपये का गलत भुगतान हो जाने की शिकायत साइबर पोर्टल पर दर्ज कराई गई थी। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 29 दिसंबर 2025 को पीड़ित को 9,000 रुपये की धनराशि रिफंड कराई गई।
इस पूरी कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक चन्द्र कान्त मिश्र, आरक्षी कृष्ण प्रताप तथा महिला आरक्षी सोनिया शर्मा की अहम भूमिका रही। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि साइबर ठगी की स्थिति में तत्काल साइबर पोर्टल या नजदीकी थाने पर शिकायत दर्ज कराएं, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।

रिपोर्टर : अजय कुमार

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.