एडी स्वास्थ्य (अपर निदेशक स्वास्थ्य) जेपी गुप्ता पांच सदस्यीय टीम के साथ औचक निरीक्षण पर पहुंचे
उन्नाव : उन्नाव जिला अस्पताल में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एडी स्वास्थ्य (अपर निदेशक स्वास्थ्य) जेपी गुप्ता पांच सदस्यीय टीम के साथ औचक निरीक्षण पर पहुंच गए। अचानक हुए इस निरीक्षण से अस्पताल प्रशासन और कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल दिखाई दिया।
निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य मरीजों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं की वास्तविक स्थिति का जायजा लेना और मिल रही शिकायतों की जांच करना था। एडी स्वास्थ्य जेपी गुप्ता सबसे पहले जिला अस्पताल की इमरजेंसी यूनिट पहुंचे। यहां उन्होंने भर्ती और इलाज के लिए आए गंभीर मरीजों को देखा।
उन्होंने इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ से उपचार व्यवस्था, दवाओं की उपलब्धता और मरीजों की स्थिति के बारे में जानकारी ली। साथ ही उन्होंने मरीजों और उनके तीमारदारों से सीधे बातचीत कर यह जानने का प्रयास किया कि उन्हें समय पर इलाज और आवश्यक सुविधाएं मिल रही हैं या नहीं।
रिपोर्टर : अजय कुमार

No Previous Comments found.