जवानी में नहीं हो पाई शादी, 40 साल बाद एक-दूजे का हुआ कपल, दिल छू लेगी कहानी

कहते हैं, हर मोहब्बत को मंजिल नहीं मिलती. कुछ प्यार वक्त की धूल में दब जाते हैं, तो कुछ हालात के हाथों मजबूर हो जाते हैं, लेकिन कभी-कभी जिंदगी खुद उन अधूरी कहानियों को पूरा करने का फैसला कर लेती है. केरल के जयप्रकाश और रश्मि की कहानी कुछ ऐसी ही है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों के दिलों को छू रही है.

जवानी का इश्क, जो अधूरा रह गया

मुण्डक्कल (Mundakkal) के रहने वाले जयप्रकाश और रश्मि किशोरावस्था में एक-दूसरे को पसंद करते थे. जयप्रकाश के दिल में जज्बात तो थे, मगर ज़ुबां पर आने की हिम्मत नहीं.इसी बीच रश्मि की शादी हो गई और जयप्रकाश रोजगार के सिलसिले में विदेश चले गए. वक्त ने दोनों को अलग रास्तों पर ला खड़ा किया.Latest and Breaking News on NDTV


जयप्रकाश ने भी शादी की, परिवार बसाया. जिंदगी अपनी रफ्चार से चलती रही.

 

सालों बाद, रश्मि के पति कातकदीर ने फिर मिलाया रास्ता (Love and marriage at the age of 60 करीब 10 साल पहले और जयप्रकाश की पत्नी का 5 साल पहले इंतकाल हो गया. तन्हाई से उबरने के लिए रश्मि सांस्कृतिक गतिविधियों और शॉर्ट फिल्मों में अभिनय करने लगीं.Latest and Breaking News on NDTV


यहीं से किस्मत ने करवट ली. जयप्रकाश ने एक शॉर्ट फिल्म में रश्मि को देखा और परिवार के जरिये संपर्क साधा. पुरानी यादें, दबा हुआ इश्क और दिल की कसक फिर जाग उठी.

बच्चों ने थामा मां-बाप का हाथ (Children arranged parents wedding)

सबसे खूबसूरत पहलू यह रहा कि दोनों के बच्चों ने इस रिश्ते को खुले दिल से अपनाया. रश्मि की बेटी और दामाद, जयप्रकाश के बच्चे...सबकी रजामंदी से कोच्चि में एक सादे समारोह में शादी हुई.Latest and Breaking News on NDTV

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.