‘विकसित भारत-विकसित यूपी’ विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा, विपक्ष ने उठाए कई सवाल

WRITTEN BY- ADARSH

यूपी विधानसभा का मॉनसून सत्र सोमवार को सुबह 11 बजे शुरू हो गया। इस बार सत्र कई मायनों में खास रहने वाला है। 13 अगस्त को सुबह 11 बजे से ‘विकसित भारत, विकसित यूपी’ विजन डॉक्यूमेंट 2047 पर लगातार 24 घंटे की मैराथन चर्चा होगी। इस दौरान सरकार अपने विभागवार कामकाज और भविष्य की योजनाओं को सदन में प्रस्तुत करेगी, वहीं विपक्ष सवालों और सुझावों के जरिए अपनी भूमिका निभाएगा। इस सत्र में बांके बिहारी कॉरिडोर ऑर्डिनेंस, उच्च शिक्षा और अन्य महत्वपूर्ण विभागों से जुड़े विधेयकों को पारित कराने की तैयारी भी है।

Monsoon session of Uttar Pradesh Legislative Assembly will start from today  | UP News: यूपी विधानसभा का मानसून सत्र आज से, महंगाई और कानून व्यवस्था पर  सरकार को घेरने की तैयारी में

सपा विधायक अतुल प्रधान पहुंचे कांवड़ लेकर-

मेरठ की सरधना सीट से सपा विधायक अतुल प्रधान पहले दिन अलग अंदाज़ में नजर आए। वे कांवड़ लेकर विधानसभा परिसर पहुंचे। कांवड़ पर एक तरफ लिखा था 'हमें चाहिए पाठशाला' और दूसरी ओर 'हमें नहीं चाहिए मधुशाला'। उन्होंने यूपी में सरकारी स्कूलों के मर्जर पर सवाल उठाते हुए कहा, “गरीब, मजदूर और छोटे व्यापारियों के बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं, फिर इन्हें बंद करने का फैसला किसने लिया?”

विपक्ष का आरोप – सदन धमकी से नहीं चलेगा

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि गोरखपुर दौरे के दौरान उनके रास्ते में बुलडोजर लगाए गए और लोगों ने उनके खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने आरोप लगाया कि जटाशंकर चौराहा और घंटाघर पर उन्हें गाड़ी से खींचने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा, “अगर हम दोषी हैं तो बताइए, लेकिन सदन धमकी से नहीं चलेगा।”

UP Assembly Election: सपा विधायक का अनोखा प्रदर्शन, कांवड़ लेकर विधानसभा पहुंचे  अतुल प्रधान, उठाया ये बड़ा सवाल | Samajwadi party MLA Atul Pradhan reached  assembly with Kanwar and ...

लोकतंत्र शब्द विपक्ष को शोभा नहीं देता-सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, लोकतंत्र शब्द पर विपक्ष को कब से भरोसा हो गया? यह शब्द इनके मुंह से शोभा नहीं देता।” उन्होंने माता प्रसाद पांडेय को वरिष्ठ नेता मानते हुए कहा कि विपक्ष उनकी आड़ में काम कर रहा है। साथ ही गोरखपुर में विरासत गलियारा और अन्य विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि एनडीए सरकार जो विकास कर रही है, विपक्ष को वह रास नहीं आ रहा।

UP Assembly Session: समाजवादी पार्टी और लोकतंत्र कभी नहीं मिल सकते,  विधानसभा में गरजे सीएम योगी | UP Assembly Session Samajwadi Party and  democracy can never come together CM Yogi roared in

सत्र से पहले सपा विधायकों का प्रदर्शन-

सत्र शुरू होने से पहले सपा विधायकों ने हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया। पोस्टरों पर लिखा था-आप चलाइए मधुशाला, हम चलाएंगे पीडीए पाठशाला, यूपी में अपराधी घूमे बेखौफ और अत्याचार फैला हर ओर

यूपी विधानसभा का मॉनसून सत्र से पहले सपा विधायकों ने दिया धरना, हाथों में  तख्तियां लेकर किया प्रदर्शन - before the monsoon session-mobile

भाजपा ने किया पोस्टर वार-

सपा की पीडीए पाठशाला पर भाजपा ने भी जवाबी हमला किया। भाजपा एमएलसी और प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंशी ने एक पोस्टर जारी करते हुए कहा कि सपा को “A for अखिलेश, D for डिंपल” पढ़ाने के लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा की पीडीए पाठशाला का ‘काला सच’ सामने आ गया है।

सीएम योगी ने विधायकों को ‘विकसित भारत-विकसित यूपी’ पुस्तक भेंट की-

सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को ‘विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश’ शीर्षक से प्रकाशित एक पुस्तक का विमोचन किया और सभी विधायकों को यह पुस्तक सौंपी। उन्होंने विधायकों से अपील की कि वे इसे पढ़ें, इसमें 1950 से अब तक प्रदेश के विकास की विस्तृत जानकारी और आंकड़े शामिल हैं जो चर्चा के दौरान उपयोगी साबित होंगे।

आराधना मिश्रा की टिप्पणी –सभी विधायकों के सुझाव शामिल किए जाएं

कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा ने विजन डॉक्यूमेंट को अच्छा कदम बताते हुए कहा कि इसमें सभी 403 विधायकों के सुझाव शामिल किए जाने चाहिए। उन्होंने सवाल किया कि जब बहुमत की सरकार है तो फिर चर्चा से डर क्यों? उन्होंने कहा कि विधायक जनता की समस्याएं उठाने के लिए चुने जाते हैं, लेकिन उन्हें बोलने का पर्याप्त समय नहीं दिया जाता।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.