कमाल है योगी जी की पुलिस, भाई-बहन को प्रेमी- प्रेमिका बता बीच सड़क पर पीटा

उत्तर प्रदेश पुलिस भी कुछ न कुछ कारनामें करती रहती है. आए दिन कोई न कोई ऐसी कहानियां सामने आती है जिन्हें सुनकर या तो हँसी आती है या गुस्सा. एक बार फिर से कुछ ऐसा ही हुआ है. दरअसल, रायबरेली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मामूली कहासुनी के बाद पुलिस वालें ने भाई-बहन को प्रेमी-प्रेमिका बताकर पीट दिया और फिर कानून को ताक पर रखकर सारी हदें पार कर दी. मामला वायरल हुआ तो प्रशासन हरकत में आया और सफाई दी है.

वायरल वीडियो रायबरेली के सलोन क्षेत्र की है. जहां भाई-बहन मार्केट जा रहे थे कि इसी बीच उनकी सिविल ड्रेस में मौजूद पुलिस कर्मी से मामूली कहा सुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस वालें ने भाई-बहन की पिटाई कर दी. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दोनों के बीच बहस हो रही है और एक शख्स लड़के की गर्दन को पकड़कर खड़ा है. स्थानीय लोग उन्हें छुड़ाने भी आते है लेकिन पुलिस वाला इतने गुस्से में था कि वो किसी की भी नही सुन रहा. 

किसी ने इस घटना का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया. थोड़ी ही देर में यें वीडियों वायरल हो गया. वहीं वीडियो वायरल हुआ तो लोग आक्रोश व्यक्त करने लगे. लोगों ने सवाल पूछा कि भाई-बहन को प्रेमी-प्रेमिका बताकर अभद्रता क्यों की जा रही है? अगर वह प्रेमी-प्रेमिका भी होते तो पुलिसवालों को क्या दिक्कत है भाई? एक अन्य ने लिखा कि इस पुलिसकर्मी के इतना हौंसला कहां से आया, इसकी इतनी हिम्मत कि भाई बहन को प्रेमी और प्रेमिका कहें!

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.