शीतकालीन सत्र से पहले सीएम योगी की सचेतक मंडल के साथ बैठक, सदन में पूर्ण उपस्थिति के निर्देश
शीतकालीन सत्र से पहले सीएम योगी की सचेतक मंडल के साथ बैठक, सदन में पूर्ण उपस्थिति के निर्देश-
विधानमंडल के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार देर शाम भाजपा के सचेतक मंडल के साथ अहम बैठक की। यह बैठक लखनऊ स्थित पांच कालिदास मार्ग पर मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर आयोजित हुई, जिसमें सदन की रणनीति और सुचारु संचालन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
मुख्यमंत्री ने सचेतकों और मंत्रियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सत्र के दौरान पार्टी के सभी विधायक पूरे समय सदन में उपस्थित रहें। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता सदन को व्यवस्थित और प्रभावी ढंग से चलाने की है, जिसके लिए सभी जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। मंत्रियों से भी पूरी तैयारी के साथ सदन में उपस्थित रहने को कहा गया।
मुख्यमंत्री ने यह भी संकेत दिया कि विपक्ष सत्र के दौरान एसआईआर (मतदाता गहन पुनरीक्षण) को मुद्दा बना सकता है। ऐसे में सरकार की ओर से तथ्यपरक और संतुलित जवाब देने की रणनीति अपनाई जाएगी। उन्होंने सचेतकों से कहा कि विपक्ष के हर आरोप का जवाब ठोस तथ्यों के साथ दिया जाए, ताकि सदन की कार्यवाही बाधित न हो।
बैठक में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, मुख्य सचेतक राम नरेश अग्निहोत्री सहित अन्य सचेतक भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने सभी से समन्वय बनाए रखने और सरकार के पक्ष को मजबूती से रखने पर जोर दिया, ताकि शीतकालीन सत्र सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।

No Previous Comments found.