किसान दिवस पर जानिए किसानों के लिए सरकार की टॉप 5 लाभकारी योजनाएं
किसान दिवस पर जानिए किसानों के लिए सरकार की टॉप 5 लाभकारी योजनाएं
किसान दिवस का महत्व और चौधरी चरण सिंह की विरासत
हर साल 23 दिसंबर को राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया जाता है। यह दिन भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों के सशक्त नेता चौधरी चरण सिंह की जयंती के रूप में मनाया जाता है। किसान देश की अर्थव्यवस्था और खाद्य सुरक्षा की रीढ़ माने जाते हैं। इसी कारण इस दिन किसानों के हित में चलाई जा रही सरकारी योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जाता है, जिनका उद्देश्य उनकी आय बढ़ाना, जोखिम कम करना और सामाजिक सुरक्षा देना है।
2. आय और पेंशन सुरक्षा देने वाली योजनाएं
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए सबसे लोकप्रिय योजना है। इसके तहत पात्र किसानों को सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है, जो तीन किस्तों में सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर होती है। वहीं, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत 18 से 40 वर्ष के छोटे और सीमांत किसान मासिक योगदान देकर पेंशन योजना से जुड़ सकते हैं। 60 वर्ष की उम्र के बाद उन्हें हर महीने 3,000 रुपये की पेंशन मिलती है, जिसमें केंद्र सरकार भी बराबर का योगदान देती है।
3. फसल सुरक्षा और जोखिम से राहत
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान से सुरक्षा प्रदान करती है। बुवाई से लेकर कटाई के बाद तक फसल को होने वाले नुकसान पर इस योजना के तहत मुआवजा दिया जाता है। किसान कम प्रीमियम पर अपनी फसल का बीमा करा सकते हैं, जिससे सूखा, बाढ़, ओलावृष्टि जैसी आपदाओं में आर्थिक नुकसान की भरपाई हो सके।
4. जैविक खेती और सस्ते ऋण की सुविधा
परंपरागत कृषि विकास योजना (PKVY) जैविक और टिकाऊ खेती को बढ़ावा देती है। यह योजना नेशनल मिशन ऑन सस्टेनेबल एग्रीकल्चर के तहत चलाई जाती है और सीमित भूमि वाले किसानों को विशेष रूप से लाभ पहुंचाती है। वहीं, किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना के जरिए किसानों को कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है, जिससे बीज, खाद और खेती से जुड़ी जरूरतों को आसानी से पूरा किया जा सके। ये योजनाएं किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभा रही हैं।

No Previous Comments found.