कपूर के इस्तेमाल से चेहरे को मिलेगा बेदाग़ निखार
अगर आप भी अक्सर चेहरे पर निकल रहे पिंपल्स से तंग आ चुकी हैं और पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए कई तरह के उपाय आजमाकर देख चुकी हैं लेकिन कोई खास फायदा देखने को नहीं मिल रहा .तो एक बार कपूर को अपने त्वचा की देखभाल के लिए में केयर रूटीन में शामिल करके जरूर देखें। कपूर आपको कई सारी समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है।
वैसे तो कपूर पूजा-पाठ में इस्तेमाल करने के लिए जाना जाता है. कपूर के बिना पूजा अधूरी मानी जाती है .लेकिन क्या आपको पता है कि यह कपूर ना सिर्फ पूजा-पाठ के लिए ही उपयोगी होता है बल्कि त्वचा की देखभाल के लिए भी बहुत ही उपयोगी माना जाता है। कपूर मुंहासों की समस्या को दूर करने में काफी मददगार साबित होता है, क्योंकि यह एंटीसेप्टिक और एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है। यही नहीं कपूर से स्किन पर मौजूद दाग-धब्बे भी दूर होते हैं और चेहरे का निखार बढ़ता है।
1 बादाम तेल और कपूर का फेस पैक
बादाम तेल और कपूर का फेस पैक बनाने के लिए आपको सबसे पहले 2 टेबलस्पून बादाम का तेल, एक चुटकी कपूर पाउडर लेना है फिर एक बाउल ले और बाउल में दोनों चीज़ें को आपस में मिलाकर फेस पैक तैयार कर लें. तैयार फेस पैक को चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें।
2 कपूर-मुल्तानी मिट्टी
कपूर और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक चेहरे के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है . कपूर और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक बनाने के लिए आपको सबसे पहले 2 टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी पाउडर, 1 चुटकी कपूर पाउडर, गुलाबजल की कुछ बूंदें
लेनी है फिर इन सभी को एक बाउल में डालकर आपस में मिला लेना है . और फिर तैयार पेस्ट को चेहरे पर 10 मिनट तक लगा कर रखना है .और फिर चेहरे को साफ़ पानी से धो लेना है . इस फेस पैक का आप 10 -15 दिन में एक बार इस्तेमाल करें।
3 कपूर और बेसन फेस पैक
कपूर और बेसन फेस पैक बनाने के लिए आपको सबसे पहले 1 चुटकी कपूर पाउडर, 1 टेबलस्पून बेसन, गुलाब जल लेना है. और फिर इन सभी को एक पात्र में डालकर अच्छे से मिलाकर फेस पैक तैयार करना है . तैयार फेस पैक को चेहरे पर लगायें और फिर 10 मिनट बाद धो लें. 15 दिन में एक बार इस्तेमाल इस फेस पैक का इस्तेमाल जरूर करें। कुछ ही हफ्तों में इसका फर्क नजर आने लगेगा।
इस तरह आप कपूर की मदद से अलग -अलग फेस पैक बनाकर अपने चेहरे पर निखार ला सकती है और अपने चेहरे की खूबसूरती बढ़ा सकती है . इसके इस्तेमाल से आपके चेहरे को बेदाग़ निखार मिलेगा .
No Previous Comments found.