राजनीतिक दल जल्द नियुक्त करें बीएलए, एसआईआर में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं-
BY- PRAKHAR SHUKLA
राजनीतिक दल जल्द नियुक्त करें बीएलए, एसआईआर में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं-
बिहार में एसआईआर लागू होने के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी एसआईआर लागू करने के निर्देश । साल 2027 में उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव होना है, ऐसे में सभी राजनीतिक दलों को निर्देश दिया गया है कि वे जल्द ही बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति करें , और विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया का काम जल्द ही पूरा करें।
मुख्य निवार्चन अधिकारी नवदीप रिणवा नें सभी जिला निर्वाचन अधिकारी को आदेश दिया कि वो जल्द ही अपने जिलों में प्रपत्र एकत्र करके डिजिटाइजेशन के काम को तेजी से करें। सभी जिले अपने नित्य-प्रतिदिन के कार्य को सोशल मीडिया के माध्यम से साझा करें।
सभी बीएलओ से ये भी कहा गया कि वे प्लेस्टोर से बीएलओ एप का एडवांस वर्जन 8.73 डाउनलोड करें। विडियो अभियान चलाकर वोटर्स को जागरूक करें ,साथ ही उन्हें यह भी बताएँ कि वे खुद भी अपना मोबाइल नंबर और मतदाता पहचान संख्या डालकर गणना प्रपत्र भर सकते हैं इसके लिए मतदाताओं को (voters.eci.gov.in)वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
सोमवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी नें ये भी कहा कि एसआईआर में मतदाताओं की सहायता के लिए एनएसएस , एनसीसी , और स्वयंसेवी संस्थाओं के स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित कर मैदान में उतारा जाएगा।
यदि इस अभियान में किसी भी प्रकार की अवहेलना , या किसी भी प्रकार की ढ़िलाई ,को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। उन्होनें सभी मतदाताओं और राजनीतिक दलों से अनुरोध किया कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़ कर सहयोग करें।


No Previous Comments found.