जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं बद से बद्तर मरीजों की दुर्दशा देखकर भड़के कांग्रेसी

रुद्रपुर :  राज्य की धामी सरकार आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का भले ही कितना दावा करे लेकिन स्थिति इसके विपरित है आलम यह है कि जिला मुख्यालय रुद्रपुर में जिला अस्पताल अस्पताल में भर्ती मरीज अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहे हैं,दर असल बीते रोज उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री स्व नारायण दत्त तिवारी की जयंती और पुण्य तिथि पर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सीपी शर्मा जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित करने पहुंचे थे उनके साथ अन्य कांग्रेसी नेता भी मौजूद थे, सीपी शर्मा जब रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों को फल वितरित करने पहुंचे तो वहां भर्ती मरीजों ने उनके सामने अपनी दुर्दशा बया करते हुए उनसे गुहार लगाई कि उन्हें फल नहीं बल्कि उचित इलाज की जरूरत है, वहां भर्ती मरीजों की हालत देखकर उनके साथ मौजूद मीडिया कर्मी भी मरीज की बद से बद्तर हालत देखकर सन रह गये एक मरीज की हालत तो यह थी कि जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने उसके पैर का आपरेशन करके पिछले कई दिनों से उसके पैर की पट्टी को नहीं बदला जिसकी वजह से उसका पैर साडने लगा इस मरीज की बुजुर्ग मां ने रो रो कर अपने बेटे की हालत बयां करते हुए उसके अच्छे इलाज की गुहार लगाई जिसके बाद कांग्रेसियों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया और जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ अग्रवाल के कार्यलय में जा पहुंचे जहां उन्होंने अधीक्षक को जम कर खरी खोटी सुनाई और मरीजों को उचित उपचार देने की मांग करते हुए जमकर हंगामा खड़ा कर दिया, वहीं वार्ड में मौजूद अस्पताल स्टाफ में हंगामा देकर नौ दो ग्यारह हो गया, सीपी शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आए दिन रुद्रपुर में आते रहते हैं लेकिन सीएम जिला अस्पताल की लांचर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर जरा भी गंभीर नहीं है उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल राम भरोसे चल रहा है, उन्होंने अस्पताल प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर अस्पताल में भर्ती मरीजों को उचित स्वास्थ्य सुविधाओं मुहैया नहीं कराई गई तो कांग्रेस कमेटी अस्पताल में धरना प्रदर्शन करेगी और यह आंदोलन लंबे समय तक चलेगा इस दौरान कांग्रेस नेता मोहन खेड़ा,उमर अली, अशफाक अहमद, अमित कुमार, सहित अन्य लोग मौजूद थे।

रिपोर्टर : एम सलीम खान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.