रुद्रपुर में प्रीपेड मीटरों का विरोध पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा लोगों को अंधेरे में धकेलने की साज़िश

रुद्रपुर :  शहर के वार्ड नंबर 37 में विधुत विभाग की टीम प्रीपेड मीटर लगाने जैसे ही पहुंची तो उसे आम जनता के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा लोगों ने प्रीपेड मीटरों को लेकर जमकर बवाल खड़ा कर दिया और मीटर लगाने का विरोध शुरू कर दिया, इसी दौरान सूचना मिलने पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्थानीय लोगों का समर्थन करते हुए विधुत विभाग की टीम को जमकर लताड़ लगाई और कहा कि शहर के लोगों को अंधेरे में धकेल की साज़िश की गई तो इसका कड़ा विरोध होगा, उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैंने पहले भी प्रीपेड मीटरों को लेकर विधुत विभाग के आला अफसरों से बातचीत की और प्रीपेड मीटरों को न लगाने का आग्रह किया था लेकिन विधुत विभाग लोगों को अंधेरे में धकेल की साज़िश को अंजाम देने में जुट गया है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, उन्होंने कहा इसके लिए अगर सड़कों पर उतरना पड़ा तो वह पीछे नहीं हटेंगे लेकिन शहर में प्रीपेड मीटरों को नहीं लगाने दिया जाएगा।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.