जानिए कौन कौन शामिल होगा कल आयोजित महा परिनिर्माण दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में मंच के सदस्यों ने की प्रेस वार्ता
रुद्रपुर : संविधान निर्माता डॉ बी आर अम्बेडकर के महा परिनिर्माण दिवस पर आयोजित एक शाम बाबा साहेब के नाम आयोजन को लेकर डा भीमराव अम्बेडकर युवा मंच के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता की इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि कल 6 दिसंबर को रुद्रपुर के अम्बेडकर पार्क में दोपहर दो बजे से बाबा साहेब के महा परिनिर्माण दिवस के अवसर पर एक शाम बाबा साहेब के कार्यक्रम का आयोजन होगा, इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व शिक्षा मंत्री और गदरपुर विधायक अरविंदर पांडेय, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल शामिल होंगे, कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी राजकुमार और अतिविशिष्ट अतिथि के तौर भरत भूषण शामिल होंगे, उनके अलावा कार्यक्रम में सजीव गुप्ता, महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सीपी शर्मा, रुद्रपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, कुन्दन राठौड़, श्रीमती काजल गंगवार कांग्रेस नेत्री, महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा, श्रीमती ममता रानी,आम आदमी पार्टी के महानगर अध्यक्ष सतपाल सिंह ठुकराल, मुकेश राजौरिया अध्यक्ष देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ, राजपाल जाटव विधानसभा अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी, शामिल होंगे, इस आयोजन में करीब एक हजार से अधिक लोगों को कब्बलो का वितरण किया जाएगा, इस कार्यक्रम के आयोजन मंडल में दीपक कुमार सागर अध्यक्ष, रंजीत सागर पूर्व पार्षद,राजू राजौरिया केपी गंगवार अध्यक्ष भाईचारा एकता मंच, गोपाल भारती, प्रदीप कुमार सागर, सुरेश गौतम, कान्ति कोली हिम्मत राम रामचंद्र सागर सुनील सिंह, नरेश सागर विशाल मेहरा जो सभी डा भीमराव अम्बेडकर युवा मंच के पदाधिकारी है शिरकत करेंगे,यह जानकारी मंच के अध्यक्ष दीपक कुमार सागर ने पत्रकारों को दी।
रिपोर्टर : एम सलीम खान
No Previous Comments found.