भाईचारा एकता मंच ट्रस्ट का सदस्यता अभियान जारी
रुद्रपुर : भाईचारा एकता मंच ट्रस्ट का सदस्यता अभियान निरंतर जारी है इसी क्रम में नोएडा गाजियाबाद से संगठन के कार्यालय पहुंचकर एकता रोहेला ने संगठन की सदस्यता ली तथा संगठन को नोएडा गाजियाबाद में भी गठन करने की योजना बताई। संगठन के कार्यालय आवास विकास पहुंची एकता रोहेला को भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष के पी गंगवार, केंद्रीय कोषाध्यक्ष स्वामी आधार श्रीवास्तव,केंद्रीय महामंत्री रंजीत कुमार व पंतनगर की महामंत्री नीरू मिश्रा ने संगठन की सदस्यता दिलाई तथा गाजियाबाद नोएडा में भी भाईचारा एकता मंच का कार्यालय खोलकर संगठन के गठन की जिम्मेदारी एकता रोहेला को सौंपी। एकता रोहेला ने भाईचारा एकता मंच में पूर्ण निष्ठा से कार्य करते हुए नोएडा में कार्यकारिणी गठन करने का आश्वासन दिया।
रिपोर्टर : एम सलीम खान
No Previous Comments found.