उत्तराखंड को मिली चार केन्द्रीय विद्यालय की सौगात सीएम धामी बोलें धन्यवाद प्रधानमंत्री जी

देहरादून :  केन्द्र सरकार ने उत्तराखंड में चार ओर केन्द्रीय विद्यालय की सौगात दी है, जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड को चार ओर केन्द्रीय विश्वविद्यालय की सौगात देने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कोटि-कोटि आभार व्यक्त है, सीएम धामी ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन में केन्द्रीय कैबिनेट द्वारा देश भर में 85 नये केन्द्रीय विद्यालयों को स्वीकृति दी गई है, इस ऐतिहासिक फैसले के अंतर्गत उत्तराखंड में भी 4 नये केन्द्रीय विद्यालय खोले जाएंगे, इस फैसले के लिए समस्त उत्तराखंड वासियों की ओर से में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कैबिनेट का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, इन विद्यालयों को 5,872,08 करोड़ रुपए की लगभग अनुमति लागत से बनाया जाएगा, जो 82,560 छात्रों को बेहतर तरीके से शिक्षा प्रदान करेंगे, और 5,388 स्थायी नौकरियां उपलब्ध कराई जाएगी यह केवल देश में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के नये आयाम स्थापित करेगी बल्कि दूर दराज क्षेत्रों में भी आधुनिक एवं सुलभ शिक्षा का मार्ग प्रशस्त करेगी, सीएम ने कहा कि उत्तराखंड में यह नये चार केन्द्रीय विद्यालय राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड नित नई आयम हासिल कर रहा है,एक के बाद एक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के उत्तराखंड से बढ़ाते लगाव को देखते हुए उत्तराखंड में नये आयाम स्थापित किए जा रहे हैं।

रिपोर्टर : एम सलीम खान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.