संजय आईस ने मेयर को लेकर की दावेदारी सीधे पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा के दरबार अगर मिला मौका तो बंगाली समाज का रुझान को मिलेगा मौका

देहरादून :  उत्तराखंड में आम चुनाव को लेकर जारी घमसान के बीच कांग्रेस के युवा नेता और पेशे से अधिवक्ता तथा बंगाली समाज के जनप्रतिनिधि एडवोकेट संजय आईस ने रुद्रपुर की मेयर सीट पर अपना दावा पेश किया है संजय आईस ने सीधे पार्टी हाईकमान की दहलीज पर दस्तक दी है और बंगाली समाज सहित संगठन में किए गए कार्यों का तस्करा प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा के सामने पेश किया है, यहां बड़ा सवाल यह है कि अगर कांग्रेस रुद्रपुर मेयर की सीट पर किसी बंगाली समाज के प्रतिनिधि को मौका देती है संजय आईस एक युवा और कर्मठ ईमानदार युवा नेता हैं और उन्हें बडे पैमाने पर बंगाली समाज का समर्थन हासिल है, ऐसे में उनकी दावेदारी खुद में बड़े मायने रखती है, संजय आईस ने हाल ही बांग्लादेश में हिन्दू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और भारी संख्या में बंगाली समाज के आलावा युवा नेता उनके इस प्रदर्शन में शामिल होने के आएं और उन्हें युवा नेता का खिताब दिया, ऐसे में संजय आईस अपने प्रतिद्वंद्वी को कड़ी टक्कर देने में कामयाब हो सकते हैं लेकिन यह गर्भ में है कि कांग्रेस किस चेहरे पर दांव लगाने जा रही है।

रिपोर्टर : एम सलीम खान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.