लोकतंत्र का गला घोट रही है भाजपा*सीपी शर्मा महानगर अध्यक्ष कांग्रेस

रुद्रपुर :  कांग्रेस के दो पार्षद उम्मीदवारों ने बीते रोज भाजपा के दो पार्षद उम्मीदवारों के समर्थन में अपने नाम वापस ले लिया और भाजपा के दो पार्षद उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया, जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने जमकर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में जश्न मनाया और कांग्रेस को एक खोखला ताबूत बताया, इसके तुरंत बाद कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा और महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाई और सत्ताधारियों भाजपाई के हमला बोला इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी और प्राशसनिक अमले और पुलिस महकमे पर संगीन आरोप लगाते हुए जो कुछ भी कहा वो खुद में चौकन्ने वाला है, कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने कहा कि हमारे जिन दो पार्षदों ने अपने नाम वापस लिए है उन पर गुंडागर्दी कर दबाव बनाया गया है और इस काम में प्रशासक और पुलिस की भूमिका भी शर्मसार हैं उन्होंने कहा कि भाजपा जहां विधानसभा चुनावों में सम दाम दण्ड भेद भाव का इस्तेमाल करती थी अब आम चुनाव में भाजपा ही यह काम कर रही है उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के कुछ अधिकारी भी सत्ता पक्ष के दबाव में आकर जेबें गर्म कर काम कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस के कुछ अधिकारी भी शामिल हैं उन्होंने हमारे पार्षदों पर मुकदमें भी दर्ज किया जो सत्तारूढ़ भाजपा के दबाव में किए गए हैं, उन्होंने कहा कि सरकारे अति जाती रहती है लेकिन जो प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी सत्तारूढ़ भाजपा के दबाव में आकर झूठे मुकदमे दर्ज कर हमारे उम्मीदवारों को डरा धमकाकर अपने डिप्यूटी कर रहे हैं उनके नाम हमारे पास पुख्ता सबूत के आधार पर मौजूद हैं और उन्हें नेताप्रतिपक्ष यशपाल आर्या को सौंपा जाएगा और यह मामला विधानसभा में उठाया जाएगा उन्होंने दावा किया है कि हमारे पास वीडियो आडियो सहित अन्य सबूत मौजूद हैं, जिन्हें हम चुनावों के बाद विधानसभा में उजगार करेंगे, वहीं नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कहा कि भाजपा लंबे अर्से से सम दाम दण्ड भेद भाव की परिक्रमा करती चली आ रही है और इसी के दम सत्ता कर आम जनता को अपनी अहंकार की चक्की में पीसने का काम कर रही है, सीपी शर्मा ने कहा भाजपा का इतिहास उठा कर देख लीजिए उसने हमेशा प्राशासनिक ढांचा का इस्तेमाल करते हुए चुनावों में धोखा किया है और आज भी आम चुनावों में भाजपा वहीं खेल कर रही है, उन्होंने कहा भाजपा स्थानीय चुनावों में चाल फरेबी कर रही है जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण है कि स्थानीय चुनावों में भाजपा अपनी हार से घबराकर उल्टे सीधे काम करने से भी पीछे नहीं हट रही है उन्होंने कहा कि भाजपा की अच्छी तरह पता है कि आम आदमी में भाजपा के प्रति ग़ुस्सा सातवें आसमान पर है और वो इन आम चुनावों में हार की दहलीज पर कदम रख चुकी है इसलिए भाजपा अब धन बल का इस्तेमाल कर रही, सीपी शर्मा ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र का गला घोटकर संविधान का हनन कर रही है।

रिपोर्टर : एम सलीम खान 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.