आप की पार्षद उम्मीदवार तसलीम जहां ने सुभाष कालोनी में दौड़ाई जन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस महिलाओं का मिला आशीर्वाद बोली विजय भवा
![](news-pic/2025/January/07-January-2025/b-uttrakhand-070125103823.jpeg)
रुद्रपुर : नगर निगम रुद्रपुर के चुनावों को लेकर सर्द मौसम बेहद गर्म हो गया है, गांधी कालोनी सुभाष कालोनी गल्ला मंडी से वार्ड नंबर 27 की आम आदमी पार्टी के पार्षद उम्मीदवार तसलीम जहां ने सुभाष कालोनी आशिक क्षेत्र में जन संपर्क एक्सप्रेस दौड़ाई, जहां उन्हें युवाओं और महिलाओं का अटूट समर्थन मिला, महिलाओं ने पार्षद पद की उम्मीदवार तसलीम जहां को अपना स्नेह पूर्ण आशीर्वाद दिया और विजय शंखनाद का आगाज किया,इस दौरान उन्होंने कई घरों में की बैठकों में हिस्सा भी लिया, इस दौरान चुनाव प्रस्तावक समाजसेवी एम सलीम खान कहा कि सप्ताह में दो दिन चुनाव जीतने के बाद जन दरबार लगाया जाएगा और आम जनता की समस्याओं को सुना जाएगा और उनका निराकरण समय से पहले किया जाएगा, उन्होंने कहा कि पहले के पार्षदों ने सिर्फ वार्ड की सम्मानित जनता को ठगते हुए अपने हितों की पूर्ति की सुभाष कालोनी में आज भी जन समस्याओं का अंबार लगा हुआ, इस दौरान प्रत्याशी तसलीम जहां ने कहा कि महिलाओं को सम्मान की पहली सूची मान्यता दी जाएगी और युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में निरंतर काम किया जाएगा, उन्होंने कहा कि सुभाष कालोनी में सड़क,जल भराव, उचित प्रकाश व्यवस्था और राशन कार्ड, पेंशन, पानी सहित अन्य सुविधाओं से लैस किया जाएगा उन्होंने कहा पिछले दस सालों में वार्ड जो विकास कार्य नहीं हो पाए उन्हें वरियता दी जाएगी , इस दौरान वार्ड की सम्मानित जनता ने उन्हें अपना समर्थन देते हुए भरी मतों से विजई बनाने का संकल्प लिया, इस दौरान एम सलीम खान, श्रीमती अंजुम खान, साकिब अली,अल्फिदा शेख, सामिया खान, फरमान खान,हिना,शजमा, मुस्कान, मेहताब जहां,समीर अब्बासी, दानिश, मुज्तबा बेगम,शान साबरी,कान्ता देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
रिपोर्टर : एम सलीम खान
No Previous Comments found.