वार्ड नंबर 27 से आम आदमी पार्टी की महिला पार्षद उम्मीदवार तसलीम जहां भरी मतों से जीत कराएंगी -किरन पांडे विश्वास

रुद्रपुर :  आम आदमी पार्टी की महिला ईकाई की जिलाध्यक्ष किरन पांडे विश्वास ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 15 गारंटियों से प्रेरित होकर इस बार के निकाय चुनावों में आम आदमी पार्टी भी नगर निगम रुद्रपुर में प्रवेश करने जा रही है, उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 27 गांधी कालोनी सुभाष कालोनी गल्ला मंडी से आम आदमी पार्टी की महिला पार्षद उम्मीदवार तसलीम जहां इस वार्ड से अपनी जीत दर्ज कराने जा रही है, उन्होंने कहा तसलीम जहां को नारी शक्ति का भरपूर समर्थन मिल रहा है और युवाओं में केजरीवाल की नीतियों से उत्साह दिखाई दे रहा है,किरन पांडे विश्वास ने कहा कि उत्तराखंड में निकाय चुनावों में आम आदमी पार्टी ने वार्ड नंबर 27 से एक कर्मठ ईमानदार और जनहितैषी महिला को अपना उम्मीदवार बनाया है, उन्होंने कहा कि वार्ड में परिवर्तन की लहर दौड़ रही है और वार्ड के चहुंमुखी विकास के लिए आम मतदाता झाड़ू पर मुहर लगाने का फैसला ले चुके हैं, उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने बीते सालों में वार्ड को विकास कार्यों में पीछे धकेलने का काम किया है अब उनकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है,अब नारी शक्ति, युवा शक्ति और वार्ड के चहुंमुखी विकास हेतु सम्मानित जनता झाड़ू चुनाव चिन्ह पर मुहर लगाने जा रही है, उन्होंने कहा कि आम जनमानस अपने हितों की सुरक्षा आम आदमी पार्टी में देख रहा है और इस बार वार्ड नंबर 27 में पार्षद पद पर आप की पार्षद उम्मीदवार तसलीम जहां अपनी जीत दर्ज करने जा रही है, उन्होंने वार्ड की सम्मानित जनता से अपील करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की महिला पार्षद उम्मीदवार तसलीम जहां को भरी मतों से जीत दिला कर उनके हाथों को मजबूत करने का काम करें, इस दौरान समाजसेवी सुब्रत कुमार विश्वास, एम सलीम खान, श्रीमती अंजुम खान, मुस्कान, फिजा खुशनुमा समिया खेररुलनिशा विधा रावत सहित कई महिलाएं मौजूद थी।

रिपोर्टर : एम सलीम खान 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.