वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रल्हाद नारायण मीणा ने 28 पुलिस अफसरों के तबादले किए जानिए किसे कहा से कहा भेजा गया

नैनीताल : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने बड़े स्तर पर अधीनस्थ पुलिस अफसरों के कार्य क्षेत्रों में बदलाव किया है और करीब 28 उप निरीक्षकों को इधर उधर किया गया है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीणा ने निरीक्षकों और उप निरीक्षकों को नवीन तैनाती पर चार्ज संभलने के आदेश दिए हैं
उन्होंने इन पुलिस अफसरों को नवीन तैनाती दी है।
1- निरीक्षक उमेश कुमार मल्लिक को प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल के पद से हटाकर भवाली थाने का प्रभारी निरीक्षक तैनात किया गया।
2- निरीक्षक हेम चन्द्र पन्त को प्रभारी साईबर यूनिट से हटाकर प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल बनाया गया है।
3- उप निरीक्षक प्रेम राम वरिष्ठ उप निरीक्षक के पद से हटाकर भवाली थाने में द्वितीय वरिष्ठ उप निरीक्षक के पद पर नियुक्त किया गया।
4- उप निरीक्षक मनोज सिंह नयाल से वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना रामनगर मंडी पुलिस चौकी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
5- उप निरीक्षक अनिल कुमार को थाना बनभूलपुरा से हटा कर चौकी प्रभारी भोटियापडाव की जिम्मेदारी दी गई।
6- उप निरीक्षक गौरव जोशी को चौकी प्रभारी हल्दूचोड से कोतवाली हल्द्वानी बुला लिया गया है।
7- उप निरीक्षक शंकर नयाल को थाना बनभूलपुरा से हटा दिया गया और उन्हें चौकी प्रभारी हल्दूचोड बनाया गया है।
8- उप निरीक्षक विजय कुमार को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी मंगोली बनाया गया है।
9- उप निरीक्षक भूपेंद्र सिंह मेहता को चौकी प्रभारी मेडिकल कॉलेज नियुक्त किया गया है।
10- उप निरीक्षक विजय कुमार को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी मंगोली बनाया गया है।
11- उप निरीक्षक मौ आसिफ खान से थाना भावली से वरिष्ठ उप निरीक्षक के पद पर भेजा गया है।
12- सुशील जोशी को पुलिस लाइन से थाना बनभूलपुरा भेजा गया है।
13- उप निरीक्षक रमेश पंत को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी ओखलकाडा बनाया गया है।
14- उप निरीक्षक वीरेंद्र को थाना बनभूलपुरा से हटा कर चौकी प्रभारी आरटीओ बनाया गया है।
15- उप निरीक्षक श्याम सिंह को पुलिस लाइन से हटाकर चौकी प्रभारी ज्योलिकोट बनाया गया है।
16- उप निरीक्षक अविनाश कुमार को चौकी प्रभारी ज्योलिकोट से हटाकर चौकी प्रभारी आम्रपाली बनाया गया है।
17- उप निरीक्षक कृपया सिंह को चौकी प्रभारी हैड़ाखान से हटाकर चौकी प्रभारी हीरानगर बनाया गया है।
18- उप निरीक्षक सादिक हुसैन को थाना भवाली से थाना रामनगर भेजा गया है।
19- उप निरीक्षक देवेन्द्र राणा को पुलिस लाइन से हटाकर चौकी प्रभारी हेडखान बनाया गया है।
20- उप निरीक्षक नीरज को थाना रामनगर से थाना बनभूलपुरा बुला लिया गया है।
21- उप निरीक्षक जगवीर सिंह को पुलिस लाइन से थाना बनभूलपुरा बुला लिया गया है ।
22- उप निरीक्षक बलवीर सिंह को चौकी प्रभारी कुंवरपुर से हटा कर पुलिस चौकी उच्च न्यायालय बनाया गया है।
23- महिला उप निरीक्षक रेनू को पुलिस लाइन से हटाकर कोतवाली हल्द्वानी बुला लिया गया है।
24- महिला उप निरीक्षक सिमरन को थाना भीमताल से कोतवाली हल्द्वानी बुला लिया गया है।
25- महिला उप निरीक्षक निधि शर्मा को थाना बनभूलपुरा से हटाकर थाना कालाढूंगी बुलाया गया है ।
26- उप निरीक्षक विजय सिंह को पुलिस लाइन से हटाकर थाना चोरगलिया बुलाया गया है।
27- उप निरीक्षक कु आशा शर्मा को पुलिस लाइन से हटाकर कोतवाली हल्द्वानी बुला लिया गया है।
28- महिला उप निरीक्षक बबीता को पुलिस लाइन से हटाकर थाना तल्लीताल बुलाया गया है।
रिपोर्टर : एम सलीम खान
No Previous Comments found.