भारतीय नौसेना में से पूर्व नौसैनिक सौरभ विशिष्ट का देहरादून में हुआ जोरदार स्वागत

देहरादून : केंद्र सरकार की पहल के बाद कतार में आठ भारतीय सेना के जवानो को रिहा किया गया हैं जिसमें कतर की जेल से रिहा होकर भारत लौटे पूर्व नौ सेना अधिकारी सौरभ वशिष्ठ देहरादून स्थित अपने घर पहुँचे। सेना के जवान की घर वापसी से देहरादून के लोगो ने उनका स्वागत किया, वंही बेटे को देखकर उनके माता-पिता की आंखों से आंसू छलक उठे और वे बहुत भावुक नजर आए। गाड़ी से उतरते ही सौरभ बिष्ट को गले लगा लिया।
साथ ही भारत माता की जयकारों के साथ उनका स्वागत हुआ, उनको देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. घर पहुंचते ही मां ने भावुक मन से सौरभ विशिष्ट का तिलक किया ।
इस अवसर पर कैप्टन सौरभ ने ईश्वर को धन्यवाद दिया और कहा कि भगवान के आशीर्वाद से उन्हें नई ज़िंदगी मिली है. वहीं उन्होंने केंद्र सरकार का भी धन्यवाद दिया और कहा कि सरकार के सहयोग से ही वो अपने घर पहुंच सके हैं. इस मुश्किल समय में उनका परिवार उनके साथ था और उनकी हिम्मत को बढ़ाता रहा। उनकी वापसी पर घर में उत्सव जैसा माहौल नजर आया। लोगों ने जमकर आतिशबाजी की और एक दूसरे को मिठाईयां खिलाईं।
बता दें कि कतर की एक अदालत ने अक्टूबर 2023 में भारतीय नौसेना के आठ अधिकारियों को जासूसी के आरोप में मौत की सजा सुनाई थी। भारत सरकार ने इसे लेकर क़ानूनी लड़ाई लड़ी और उनकी रिहाई के लिए लगातार प्रयास किए थे। जिसके बाद भारत की कोशिशें रंग लाई और कतर ने इन्हें रिहा कर दिया। सोमवार सुबह आठ में सात भारतीय अपने वतन वापस लौट आए हैं। जिसके बाद वो यहां से अपने घर को रवाना हो गए।
रिपोर्टर : मैथिली आनंद
No Previous Comments found.