वाराणसी में टला बड़ा हादसा कचहरी परिसर में गिरा विशालकाय नीम का पेड़ अधिवक्ताओं में मची अफरातफरी

वाराणसी :    के दीवानी कचहरी परिसर में गुरुवार दोपहर विशालकाय नीम का पेड़ अचानक गिर गया। संयोग रहा कि कोई इसकी चपेट में नहीं आया। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। घटना से कचहरी परिसर में मौजूद अधिवक्ताओं में अफरातफरी मच गई। सभी ने अपने-अपने भगवान को याद किया। कहा कि इस पेड़ के नीचे अक्सर ही दर्जनों की संख्या में अधिवक्ताओं के साथ ही अन्य लोग बैठे रहते थे।  गनीमत यह रही कि जिस समय पेड़ गिरा, उस समय कोई नहीं था। वर्षों पुराना पेड़ गिरने की घटना के बाद से अधिवक्ताओं में रोष है। घटना के आधे घंटे बाद भी कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। अधिवक्ता अभिनव पांडेय ने कहा कि वर्षों पुराना पेड़ जर्जर स्थिति में था। इस बाबत जिले के डीएम समेl अन्य अधिकारियों को कई बार सूचित किया गया। अधिवक्ताओं के बैठने के लिए भवन निर्माण की मांग की गई। मगर, आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। अधिवक्ता पेड़ के नीचे कुर्सी-टेबल लगाने को मजूबर हैं। अगर आज पेड़ की चपेट में आने से कोई क्षति होती तो उसका जिम्मेदार कौन होता।

रिपोर्टर : अब्दुल्ला  हाशमी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.