पहली बार कब मनाया गया था वैलेंटाइन

वैसे तो वैलेंटाइन वीक की कई सारी परिभाषा हैं. कई लोग इन्हें फालतू समझ कर यूँ ही पूरे सप्ताह अपने पार्टनर से लड़ झगड़ कर निकल देते हैं तो कई लोग इस सप्ताह में आने वाले हर दिन को बड़े ही दिल से सेलिब्रेट करते हैं. वैलेंटाइन वीक यह पूरे साल का एक ऐसा सप्ताह होता है जब दो प्यार करने वाले पूरे सप्तेह अपने प्यार को एक दुसरे के साथ सेलिब्रेट करते हैं. प्यार भरा ये सप्ताह कई बार दो प्रेमी जोड़ों के लिए जिन्दगी भर की दास्ताँ तय कर देता हैं. हालाँकि हर साल आने वाला वैलेंटाइन वीक वैसे तो कई लोगों के लिए अच्छा होता है और कई लोग इसे साल के हर हफ्ते के जैसे ही काट लेते हैं. लेकिन चलिए आज आपको इससे जुड़े कई सारे किस्से बताते हैं....
क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन?
ये महीना प्यार करने वालों को समर्पित होता है, क्योंकि इसी महीने वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है, जो 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे पर जाकर खत्म होती है. प्रेमी जोड़े हों या फिर न्यूली मैरिड कपल, सभी इस पूरे सप्ताह कई तरह के डेज सेलिब्रेट करते हैं.
संत वैलेंटाइन से जुड़ी है कहानी
वैलेंटाइन डे को मनाने की कहानी रोम के एक संत वैलेंटाइन से जुड़ी हुई है. दरअसल, ऐसा माना जाता है कि रोम के राजा क्लाउडियस प्यार के सख्त खिलाफ थे, क्योंकि उनका मानना था कि अगर सैनिक प्यार करने लगेंगे,तो उनका मन काम से भटक जाएगा और इससे रोम की सेना कमजोर होगी. यही वजह थी कि उन्होंने सैनिकों के शादी करने पर भी रोक लगा रखी थी. वहीं, दूसरी तरफ संत वैलेंटाइन प्यार का प्रचार करते थे. इतना ही नहीं उन्होंने राजा के खिलाफ जाकर कई लोगों की शादियां भी करवाई थी.
पहली बार कब मनाया गया वैलेंटाइन?
वैलेंटाइन डे की शुरुआत रोमन फेस्टिवल से हुई थी. दुनिया में पहली बार 496 में वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया गया था. इसके बाद पांचवी शताब्दी में रोम के पोप गेलैसियस ने 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के रूप में मनाने का एलान किया. इस दिन से रोम समेत दुनिया भर में हर साल धूमधाम से 14 फरवरी का दिन वैलेंटाइंस डे के रूप में मनाया जाने लगा. इतना ही नहीं इस दिन रोम के कई शहरों में सामूहिक विवाह का आयोजन भी किया जाता है.
No Previous Comments found.