गंगा समग्र विश्व नदी दिवस के अवसर पर अभियान चलाकर करेगा नदियों, घाटों की सफाई
वाराणसी : मां गंगा और उनकी सहायक नदियों के अविरलता और निर्मलता के लिए सतत क्रियाशील संगठन गंगा समग्र के काशी जिला द्वारा विश्व नदी दिवस के अवसर पर आज मां गंगा के तट पर स्थित शूलटंकेश्वर धाम में मंदिर परिसर व घाट की सफाई के बाद मां गंगा का पूजन अर्चन भाग संयोजक चंद्र प्रकाश जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। गंगा समग्र अपने 15 आयामो के माध्यम से सामाजिक जीवन में मां गंगा और उनकी सहायक नदियों की निर्मलता अविरलता सहित कुण्डों,सरोवरों और भूगर्भ जल के संरक्षण के लिए सामाजिक जागरुकता और जन सहभागिता हेतु निरंतर अग्रसर है
मुख्य वक्ता के रूप में बैठक को संबोधित करते हुए गंगा समग्र काशी प्रांत के जैविक आयाम प्रमुख रणदीप सिंह जी ने उपस्थित सभी लोगों को विश्व नदी दिवस पर प्रकाश डाला व संगठन के विस्तार के लिए आयाम प्रमुखों और खंड संयोजकों को जिले के सभी आयामों की टोलियों के गठन और उपस्थित खंड संयोजको को खंड टोली के गठन के लिए निर्देशित किया। गूगल सीट पर सभी कार्यकर्ताओं की प्रविष्टि, और महाकुंभ में प्रस्तावित कार्यकर्ता महासंगम पर भी चर्चा हुई।
बैठक का संचालन जिला संयोजक धर्मेंद्र जी ने किया।
बैठक में देवेन्द्र सिंह जी प्रांत शैक्षणिक आयाम प्रमुख, उमेश सिंह जी ,जिला सह संयोजक राज नारायण पटेल व अंबरीश उपाध्याय, जिला आयाम के भगत राम यादव , धीरेन्द्र सिंह यादव,मनोज पांडेय, खंड सह संयोजक दीपक चौहान ,श्याम धर मिश्रा, विनय सिंह, चन्द्र भान सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : आशीष मौर्य
No Previous Comments found.