सनबीम विमेंस कॉलेज वरुणा में" महिला एवम् बाल सुरक्षा संगठन" जागरुकता कार्यक्रम निडर का आयोजन

वाराणसी : दिनांक 24 सितंबर सनबीम विमेंस कॉलेज वरुणा के प्रांगण में वीमेन डेवलपमेंट सेल ने भारत सरकार द्वारा संचालित संस्था मिशन शक्ति के साथ मिलकर" निडर -उत्तर प्रदेश पुलिस महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन "कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीजी वाराणसी पियूष मोदिया, अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था श्री चन्नाप्पा शिवसीपी, अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध ममता रानी, सहायक पुलिस आयुक्त श्रीमती प्रज्ञा पाठक, लखनऊ- सीओ श्री विनोद यादव -1090, लखनऊ- क्षेत्रीय प्रमुख, वाराणसी-एसबीआई क्षेत्रीय ,एमवे इंडिया- उपाध्यक्ष- दिल्ली, इंडियन ऑयल- क्षेत्रीय प्रमुख  रहे। एसपी पदमजा चौहान के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में महिला सुरक्षा, संरक्षण व महिला सशक्तिकरण  अम्ब्रेला योजना  के अंतर्गत कार्य किया जा रहा है। मिशन शक्ति का उद्देश्य महिलाओ व बालिकाओ के अल्प व दीर्घ कालीक सेवाओ के द्वारा देखभाल, सुरक्षा व विकास करना है। मिशन शक्ति की दो उप-योजनाएँ हैं - 'संबल' और 'सामर्थ्य' जिनके माध्यम से यह योजना कार्य करती है।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ । सभी अतिथियों का स्वागत सनबीम  शिक्षण समूह चेयरपर्सन डॉ दीपक मधोक, वाइस चेयरपर्सन श्रीमती भारती मधोक , ऑनरेरी डायरेक्टर हर्ष मधोक ने किया।इस कार्यक्रम में प्रयाग संगीत समिति द्वारा गणेश वंदना, सनबीम विमेंस कॉलेज वरुणा की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना नृत्य एवं सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति भी हुई जिससे लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जा सके।एडीजी वाराणसी पियूष मोदिया ने कहा कि सरकार महिलाओं को सुरक्षित और सम्मानित जीवन देने के लिए प्रतिबद्ध है इसके लिए सरकार को जो भी कदम उठाने पड़ेंगे वह अवश्य उठेगी ,लेकिन आवश्यकता यह भी है कि महिलाएं भी अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो और जो हेल्पलाइन उनको दिए गए हैं उनका वह सदुपयोग करें, अगर अपने आसपास आपको कहीं भी कुछ ऐसा दिखाई पड़े जो अपराध की श्रेणी में आता है चाहे वह महिलाओं के साथ हो या बच्चों के साथ आप तुरंत 1090 या इससे संबंधित जो भी हेल्पलाइन हो उस पर सूचित करें आपको त्वरित कार्रवाई देखने को मिलेगी।लखनऊ- सीओ श्री विनोद यादव ने कहा कि आज की सरकार किसी भी तरह के कदम उठाने में पीछे नहीं हटती अगर आपके साथ कोई भी समस्या हो आप सरकार की हेल्पलाइन का अवश्य प्रयोग करिए। चेयरपर्सन डॉ दीपक मधोक ने कहा कि सनबीम संस्था सदैव छात्राओं को सुरक्षित माहौल देने के लिए वचनबद्ध है इसी लिए पूरे कैंपस को सीसीटीवी और बसों को जीपीएस लगवा गया है ताकि सुरक्षा प्रदान की जा सकें। वाइस चेयरपर्सन श्रीमती भारती मधोक ने कहा कि सरकार ने जो हेल्पलाइन महिलाओं के लिए शुरू की है वह वास्तव में महिलाओं को सुरक्षित माहौल देने में सक्षम हैं।सनबीम समूह  के ऑनरेरी डायरेक्टर हर्ष मधोक ने कहा कि सरकार के द्वारा जो यह हेल्पलाइन चलाए जा रहे हैं वह वास्तव में कारगर है और हमें इसका प्रयोग करना चाहिए। यह संस्था सभी छात्राओं को एक सुरक्षित माहौल देने का प्रयास करती है।इस तरह के कार्यक्रम को टीम मीडिया एक्सपर्ट पूरे प्रदेश में कार्यान्वित करती है। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य राजीव सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि संस्था ऐसे जागरूकता वाले कार्यक्रम समय-समय पर कराती रहेगी।

रिपोर्टर : आशीष मौर्य

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.