जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने जनता दर्शन में फरियादियों की सुनी समस्याएं

वाराणसी - जनसुनवाई के दौरान जनता की शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के दिए निर्देश- जिलाधिकारी। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने कलेक्ट्रेट  में जनता दर्शन में आमजन की समस्याओं व शिकायतों को सुना। फरियादियों से मिलकर उनके समस्याओं से रूबरू हुए और संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही फोन पर समस्याओं से अवगत कराया। निर्देश दिया कि तत्काल समुचित कार्रवाई कर समस्या का समाधान सुनिश्चित करें। संबंधित अधिकारियों से कहा कि प्रार्थना पत्र पर फरियादियों के मोबाइल नंबर अंकित हैं। कार्रवाई सुनिश्चित करने के बाद अवगत कराना जरूरी है। निस्तारण के अवधि में लेटलतीफी ठीक नहीं। इसके लिए फरियादियों से समन्वय स्थापित कर विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित करे। निर्देश दिया कि अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करें ताकि आमजन को परेशानी का सामना न करना पड़े।

संवाददाता : आशीष मौर्य 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.