सावन मास के नाग पंचमी के अवसर पर काशी विश्वनाथ में कॉउंसिल के मंडल प्रभारी ने किया जलाभिषेक

वाराणसी : पत्रकार विकास कॉउंसिल भारत के प्रयागराज मंडल प्रभारी आशीष मिश्र एवं उनकी टीम सावन मास के तीसरे सोमवार अंतर्गत प्रयाग से जल लेकर काशी विश्वनाथ के लिए रवाना हुए आपको बताते चले कि काशी विश्वनाथ मंदिर में आधी रात से ही भक्तों की लंबी कतार देखने को मिली. मंगला आरती के बाद पत्रकार विकास कॉउंसिल मंडल प्रभारी टीम ने बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक किया उसके उपरांत छोटी काशी बाबा सेमराधनाथ जंगीगंज भदोही पहुंचे।
भदोही पहुँचने के उपरांत प्रदेश कार्यालय भदोही में पत्रकार विकास कॉउंसिल भारत के राष्ट्रीय महासचिव डीके मिश्र एवं बुंदेलखंड प्रदेश संयोजक अरुणेश त्रिपाठी व प्रदेश उपाध्यक्ष से मुलाकात हुई उसके बाद पूरी टीम प्रयागराज के लिए निकल गयी।
रिपोर्टर : डीके मिश्रा
No Previous Comments found.