प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव पर रैबीज संक्रमण के बारे में किया गया जागरूक

वाराणसी - बड़ागांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव पर रैबीज संक्रमण के बारे में जन जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा० शेर मोहम्मद ने बताया कि रैबीज का संक्रमण 95 से 96% रेबीज से ग्रसित कुत्ते के काटने से होता है। जिसको स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव पर रैबीज का सम्पूर्ण टीकाकरण करवाना चाहिए।स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी दिवाकर वर्मा ने बताया की रेबीज एक संक्रामक वायरल रोग है टीकाकरण ही बचाव है। लैब टेक्नीशियन आर०के० यादव ने कहां की घाव को साबुन और बहता पानी से तुरंत धोए, उपलब्ध कीटाणु नाशक आयोडीन स्पीड अल्कोहल या घरेलू एंटीसेप्टिक लगाएं। रेबीज ग्रसित बिल्ली बंदर नेवला सियार और अन्य गर्म रक्त वाले जानवरों के काटने से भी यह रोग फैल सकता है। इस अवसर पर डा० गीता यादव, डा० जयंत, फार्मासिस्ट मनोज शर्मा एवं पंकज गुप्ता ग्रामीण और मरीज भी उपस्थित रहे।

संवाददाता : आशीष मौर्य 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.