योगी आदित्यनाथ जी ने 'स्वच्छता मित्र सम्मान समारोह' स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज के निर्माण में योगदान देने वाले सफाई कर्मियों का स्वागत किए
वाराणसी : विधानसभा क्षेत्र शहर दक्षिणी में प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री महाराज श्री योगी आदित्यनाथ जी ने 'स्वच्छता मित्र सम्मान समारोह' स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज के निर्माण में योगदान देने वाले सफाई कर्मियों का स्वागत किए।
इस अवसर पर मा. मुख्यमंत्री जी ने शहर दक्षिणी के बुद्धजीवी, भाजपा कार्यकर्ता तथा सफाई कर्मियों को संबोधित किये।
वाराणसी शहर दक्षिणी के विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी जी ने वाराणसी के लोकप्रिय सांसद व प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर लगातार 75 दिनों तक अपने विधानसभा क्षेत्र के गली- मोहल्ले में सफल सफाई अभियान का कार्य पूर्ण किया तथा लोगों से मिलकर जन समस्याओं का भी समाधान किया। इस सफल संकल्पित सफाई अभियान के लिए डॉ. नीलकंठ तिवारी जी को हार्दिक बधाई।
रिपोर्टर : अब्दुल्ला हाशमी


No Previous Comments found.