महादेव महाविद्यालय बरियासनपुर में ललित कला विभाग द्वारा सात दिवसीय टेराकोटा कार्यशाला का हुआ शुभारंभ

वाराणसी : महादेव महाविद्यालय बरियासनपुर, वाराणसी में ललित कला विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय टेराकोटा कार्यशाला का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० दयाशंकर सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि स्वतंत्र कलाकार रातेंद्र कुमार विश्वकर्मा थे, जो पॉटरी और सेरेमिक कला के विशेषज्ञ हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं को टेराकोटा, पॉटरी, सेरेमिक, म्यूरल आर्ट, परंपरागत मिट्टी के खिलौने, मुखौटे, फ्लावर पॉट तथा टेराकोटा आभूषण निर्माण जैसी विधाओं की तकनीकी जानकारी विस्तार पूर्वक दी। विश्वकर्मा ने विद्यार्थियों को मिट्टी की गुणवत्ता, आकार निर्माण, फायरिंग प्रक्रिया तथा पारंपरिक कला के संरक्षण पर विशेष रूप से मार्गदर्शन किया।

कार्यक्रम का संचालन ललित कला विभाग की अध्यक्ष डॉ० अंजली मौर्या ने किया। इस अवसर पर डॉ० मोहन सिंह, डॉ० लोकनाथ पांडे, डॉ० सत्या गुप्ता, शालू मौर्या, रितेश विश्वकर्मा सहित विभाग के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों में पारंपरिक कला के प्रति रुचि जागृत करना और उन्हें आधुनिक तकनीकों के साथ जोड़ना है। यह सात दिवसीय कार्यशाला विद्यार्थियों के रचनात्मक विकास और कौशल संवर्धन में मील का पत्थर सिद्ध होगी।

संवाददाता : आशीष मौर्य 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.