बीती रात करीब 1:30 बजे हुए सड़क हादसे में एक छात्र की मौत

वाराणसी :  काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर में बीती रात करीब 1:30 बजे हुए सड़क हादसे में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दो अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज रफ्तार और अनियंत्रित बाइक आम के पेड़ से जा टकराई, जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गए।* 

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन की मदद से तीनों घायलों को तत्काल बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया। घायल दो छात्रों की हालत नाजुक बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।

बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार तीनों युवक काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

रिपोर्टर : विकास चंद्र

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.