रोहनिया विधायक ने 40 लाख के लागत की इंटरलॉकिंग सड़क का किया लोकार्पण
रोहनिया : विधानसभा रोहनिया क्षेत्र में विकास की कड़ी को गति प्रदान करते हुए गुरुवार को बिशोखर गांव में रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल ने खनाव अखरी बाईपास स्थित प्रधान ढाबा से मानव धर्म मंदिर तक लगभग 40 लाख रुपए के लागत की 600 मीटर लंबी इंटरलॉकिंग सड़क कार्य का लोकार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने ब्राह्मण द्वारा विधिवत मंत्र उच्चारण व हवन पूजन के साथ नारियल तोड़ने के उपरांत शीलापट्ट का अनावरण किया। इस अवसर पर विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं तथा विकास कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक वर्णन करते हुए कहा कि रोहनिया विधानसभा क्षेत्र का विकास ही हमारा मुख्य उद्देश्य है। कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान पारस यादव ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया।कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से डॉ नरेंद्र पटेल क्षेत्रीय अध्यक्ष वाराणसी परिक्षेत्र,
डॉ महेंद्र सिंह पटेल ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि,अजीत पटेल राष्ट्रीय सचिव, ग्राम प्रधान पारस यादव,अमित पटेल प्रधान, ओम प्रकाश सिंह, बसंत लाल पटेल, डॉ प्रेम, राजकुमार वर्मा ,मुकेश पटेल, सुनील पटेल ,श्यामबली पटेल, चंद्रशेखर,सहायक अभियंता संजय गुप्ता, अवरअभियंता संजय तिवारी, सूर्यकांत तिवारी कॉन्टैक्टर अमित तिवारी ,योगेश तिवारी एवं प्रियांशु सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : विकास चन्द्र

No Previous Comments found.