विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव में लोगो को नेत्रदान को लेकर किया गया जागरूक

वाराणसी : आज गुरुवार को विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव पर भी नेत्रदान को लेकर जागरूक किया गया। हर साल अक्तूबर माह के दूसरे गुरुवार को दृष्टि दिवस मनाया जाता है। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी दिवाकर वर्मा ने राष्ट्रीय दृष्टिज्ञहीनता पर प्रकाश डाला , प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा शेर मोहम्मद ने कहा कि दृष्टि संबंधी समस्या उम्र बढ़ने पर हुआ करती है,लेकिन अब कम उम्र में इस प्रकार की समस्या कम दिखाई देना,कम उम्र में पावर का चश्मा लग जाना संबंधित दिक्कतें आम हो गई है,नेत्र से संबंधित सभी समस्या का समाधान हो सकता है, और साथ ही सबको धन्यवाद दिया। प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ आर के यादव ने कहा कि हमारे समाज में बहुत भ्रांतियां फैली हुई है कि मृतक को नेत्रदान नहीं करना चाहिए जबकि मृत्यु के 8घंटे बाद नेत्रदान करने से दो लोगों को रोशनी मिलती हैं नेत्र परीक्षण अधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि बच्चों को निशुल्क चस्मा दिया गया । बताते चलें कि आंखों की रोशनी दुनिया के कई रंगों से अवगत कराती है। हालांकि बिगड़ी लाइफस्टाइल या कई बीमारियों के दुष्प्रभाव स्वरूप दृष्टि कमजोर हो जाती है। इससे अक्षर पढ़ने या दूर की चीजें धुंधली दिखने समेत कई अन्य समस्याएं होने लगती हैं। सही समय पर उचित इलाज न मिलने पर अंधेपन की शिकायत बढ़ने लगती है। इस अवसर पर डा रोहित,डा पुनम सिंह, मनोज शर्मा हरि शंकर मनीष मिश्रा चंदन आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : अब्दुल्ला हाशमी
No Previous Comments found.